इंदौर संभाग में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में भू-माफियाओं के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला स्तर पर जारी है। इस सिलसिले में गत दिनों बड़वानी जिले के सेंधवा में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुये दो करोड़ से अधिक मूल्य की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। बताया गया कि बड़वानी जिले में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अमले ने सेंधवा के पिपलधार क्षेत्र में नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित सरकारी भूमि पर बनाये गये तीन गोडाउन एवं एक पक्की दुकान को हटवाकर एक एकड़ से अधिक की भूमि रिक्त करवाई है। मुक्त कराई गई भूमि का बाजार मूल्य दो करोड़ 34 लाख 90 हजार रूपये आंका गया है।
0 टिप्पणियाँ