इंदौर की हाई लिंक सिटी में चार्टर्ड अकाउटेंट निखिल चोपड़ा के घर डकैती डालने वाला ममेरा भाई अभिषेक जैन उर्फ पिंटू निवासी टांडा (धार) निकला। उसने अपने चार साथियों जिसमें एक अतिथि शिक्षक और तीन दुकानदारों के साथ मिलकर वारदात की थी। जुआ खेलने का आदी हो चुका पिंटू कर्ज में डूब चुका था। उसे पता था कि फुफेरा भाई निखिल के घर में गहने-कैश है, इसलिए उसने यह साजिश रची। मोबाइल लोकेशन और कुछ फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को ट्रैस किया और मंगलवार को पांचों को धार जिले के टांडा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से गहने भी बरामद किए गए हैं।
माल बांटने आए और पकड़े गए
मामले में पुलिस ने टीम गठित कर सीसीटीवी खंगाले। पुलिस को फुटेज में संदिग्ध दिखे। टीम को अंदेशा हुआ कि आरोपी धार जिले के टांडा के हैं। इसी बीच पता चला, कुछ लोग जेवरात और नकदी का बंटवारा करने नावदा पंथ के पास मिल रहे हैं। सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात हो गई। जैसे ही, आरोपी माल का बंटवारा करने आए। पहले से वहां मौजूद पुलिस ने मुख्य आरोपी भतीजे पिंटू के अलावा मंगू, रमेश, मुकाम और रविन्द्र को पकड़ लिया। इनके पास से सोने की 1 अंगूठी, चेन और चूड़ी मिली। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली। आरोपियों ने वारदात वाली रात दूसरे मकान का भी ताला चटकाया था।
पहले की थी रैकी
आरोपियों ने बताया कि गैंग का सरगना पिंटू है। उसी ने साथी मंगू के साथ मिलकर इंदौर में अपनी सगी बुआ के घर की रैकी की थी। इसी दौरान पता चला कि बुआ के घर के पास ही अन्य मकान में रहने वाला परिवार कार्यक्रम में बाहर गया है। रैकी के बाद आरोपी धार पहुंचे और वहीं डकैती की साजिश रची। इसके बाद साथियों के साथ कार से इंदौर पहुंचे। आरोपी गेट का ताला तोड़कर अंदर गए। आरोपी लोहे की रॉड और अन्य हथियार लेकर आए थे। विरोध करने पर परिजनों को पीटा। इसके बाद माल लेकर भाग निकले।
मास्टर माइंड टांडा जुआ खेलने का आदी, कर्ज चुकाने के लिए की वारदात
पूछताछ में पिंटू ने बताया, वह किराने की दुकान चलाता है। वहीं, मंगू सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक है, जबकि रमेश ड्राइवर है। आरोपी मुकाम की भी किराना दुकान और रविन्द्र की स्पोर्ट्स और कपड़े की दुकान है। वारदात के पहले सभी ने शराब पी। आरोपी पिंटू जुआ खेलने का आदी है, उस पर कर्ज हो गया था। इसी को चुकाने के लिए उसने वारदात की थी।
इन्हें किया गिरफ्तार
- अभिषेक जैन उर्फ पिंटू पिता दिनेश जैन निवासी सदर बाजार टांडा (सरगना)
- मंगू पिता जुवान सिंह निवासी पिपरानी धार (पिंटू के साथ रैकी करते वक्त साथ था)
- रमेश पिता केसू अलावा निवासी ग्राम पिपरानी धार (वारदात में शामिल)
- मुकाम पिता जुवान सिंह निवासी दूधिया फालिया टांडा धार (वारदात में शामिल)
- रविन्द्र उर्फ रवि पिता नवल सिंह निवासी बुधिया फाला टांडा धार (वारदात में शामिल)
यह है मामला
31 जनवरी को एरोड्रम क्षेत्र की टाउनशिप में नकाबपोश बदमाशों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर डकैती डाली थी। प्रारंभिक तौर पर 30 लाख रुपए की डकैती बताई जा रही थी। फरियादी ने पुलिस को बताया था कि रात करीब 3.30 बजे नकाबपोश बदमाश घर में छत के रास्ते से घुसे। निखिल, उनकी पत्नी और छोटी बेटी ऊपर के कमरे में सो रहे थे। बदमाशों ने उनके दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और नीचे आए। नीचे बुजुर्ग माता-पिता अजीत चोपड़ा और निर्मला चोपड़ा थे। बुजुर्ग दंपती ने नींद खुलने पर विरोध किया, तो बदमाशों ने डंडों से उन पर हमला कर दिया था। निर्मला के पहने हुए जेवर समेत घर में रखे जेवर भी बदमाश ले गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच नकाबपोश बदमाश होने की बात सामने आ रही थी। डेढ़-दो लाख नकद और बाकी 27-28 लाख रुपए के जेवर डकैत ले गए थे।
0 टिप्पणियाँ