- डिजाइन में सिर्फ उतार वाली भुजाएं, सांसद बोले- जनता से सुझाव लेकर डिजाइन फाइनल करना थी
बीआरटीएस पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाए जाने को लेकर कोर्ट के बाद प्रदेश सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है। 7.4 किलोमीटर में प्रेस कॉम्प्लेक्स के सामने से राजीव गांधी प्रतिमा तक इस एलिवेटेड कॉरिडोर में तीन भुजाएं बनाई जाएंगी।
कॉरिडोर 6.6 किलोमीटर तक सीधा रहेगा, बाकी इसकी भुजाएं रहेंगी। पीडब्ल्यूडी की तरफ से 350 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट का काम 306 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की कंपनी राजकमल एंड एसोसिएट को सौंपा गया है। उसे यह काम दो साल में करना होगा। वर्क ऑर्डर भी जारी किया जाएगा।
डिजाइन में सिर्फ उतार वाली भुजाएं, सांसद बोले- जनता से सुझाव लेकर डिजाइन फाइनल करना थी
एलिवेटेड कॉरिडोर की नई डिजाइन के अनुसार इसमें सिर्फ उतार वाली भुजाएं ही होंगी। इस पर चढ़ नहीं सकेंगे। डिजाइन को लेकर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि काम शुरू करने से पहले शहर के तकनीकी विशेषज्ञों, प्रबुद्धजन और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे।
उसमें आने वाले सुझावों को मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री के सामने रखेंगे। सांसद का कहना है कि पहले भी बीआरटीएस को बिना जनसुझाव के तैयार करने के चलते परेशानी आई थी। एलिवेटेड कॉरिडोर ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए बनाया जाना है। ऐसे में एलिवेटेड कॉरिडोर पर जाने के लिए भुजा नहीं होगी तो कैसे काम चलेगा। हमारी प्राथमिकता शहर और यहां के लोग हैं।
0 टिप्पणियाँ