Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सघन मिशन इंद्रधनुष आईएमआई 3.0 का शुभारंभ

      इंदौर जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष आई एम आई 3.0 प्रारंभ हो गया है। जिले में 23 साइट चयनित की गई है। जिसमें से 14 उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 09 वार्ड शामिल हैं। 14 उप स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 37 गांव तथा 09 वार्ड के अंतर्गत 61 मोहल्ले चिन्हित किए गए हैं। कुल 98 गांव एवं वार्ड में यह मिशन आयोजित किया जाएगा।

      इसमें 106 सेशन प्लान किए गए हैं। जिसमें 703 बच्चों तथा 249 गर्भवती माताओं को चिन्हित किया गया है। यह वह क्षेत्र है जो पहुंच विहीन जो एएनएम विहीन तथा जिन का कवरेज कम है । "जो न पहुंचे हम तक हम पहुंचे उन तक" के ध्येय को ध्यान में रखकर शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का प्रयास इन दो चरणों में किया जाएगा। दूसरा चरण 22 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ