- फरियादी ने आरोपी द्वारा धमकाने की रिकाॅर्डिंग भी पेश की
सूदखोरी की आड़ में अधिक ब्याज मांगकर एक परिवार को धमकाने वाले व्यक्ति पर पुलिस ने केस दर्ज किया। आरोप है कि 34 लाख रुपए लेने के बाद इतने ही ब्याज के रुपए देने के लिए आरोपी परिवार को धमका रहा था।
तुकोगंज टीआई कमलेश शर्मा ने बताया न्यू पलासिया राॅयल पैलेस में रहने वाले अमन सहगल, पत्नी व मां के साथ थाने में शिकायत की कि उन्हें बैकुंठ धाम निवासी संजय सोमानी प्रताड़ित कर रहा है। कुछ समय पूर्व संजय से उसने 34 लाख रुपए उधार लिए थे, लेकिन इस पर ब्याज लगाकर वह उससे लगभग इतने ही रुपए और मांगने लगा। उसे आए दिन परेशान करने लगा।
जब उसने रुपए देने से इनकार किया तो वह सूद सहित कुल 2 करोड़ रुपए मांगने लगा और पूरे परिवार को परेशान करने लगा। पुलिस को फरियादी ने आरोपी द्वारा धमकाने की रिकाॅर्डिंग भी पेश की। सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर सूदखोरी का केस दर्ज किया।
0 टिप्पणियाँ