Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ड्राइविंग लाइसेंस:लेट आने वाले 38 आवेदकों को वापस लौटाया, दोबारा लेना होगा अपॉइंटमेंट

 

प्रतिकात्मक फोटो
  • टाइमिंग स्लॉट में ही आवेदक आएं इसे लेकर बुधवार से सख्ती शुरू

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आने वाले जो आवेदक बुधवार को तय समय से देरी से पहुंचे। ऐसे 38 आवेदकों के फॉर्म स्वीकार नहीं कर लौटा दिया। अब इन्हें दोबारा अपॉइंटमेंट लेकर आना होगा। हालांकि इन लोगों को दोबारा फीस जमा नहीं करना होगी। दरअसल, अभी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक तय टाइमिंग स्लॉट में नहीं आकर दिनभर में कभी भी आ रहे थे या फिर अनुपस्थिति रहकर आगे की तारीख में आते थे।

इससे आरटीओ में दोपहर के समय भीड़ लग जाती थी। कोरोना गाइडलाइन का पालन में भी परेशानी आ रही थी। इसके बाद आदेश निकाला गया कि तय टाइमिंग स्लॉट में ही आवेदक आएं। एआरटीओ अर्चना मिश्रा के अनुसार टाइमिंग स्लॉट में ही आवेदक आएं इसे लेकर बुधवार से सख्ती शुरू कर दी। देरी से आने वाले आवेदकों को लौटा दिया गया। 400 में से 38 आवेदकों को लौटाया। इन्हें कहा गया कि ये दोबारा अपॉइंटमेंट लेकर आएं। उन्होंने कहा- आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जो समय दिया गया है उससे आधे घंटे पहले पहुंचें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ