Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुटखा किंग का मामला:वाधवानी ने 4 सालों में 2 करोड़ कॉपियां प्रिंट कीं, छह करोड़ से ज्यादा सरकार को बताई

 

गुटखा किंग किशोर वाधवानी।- फाइल

गुटखा किंग किशोर वाधवानी ने वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक अपने अखबार दबंग दुनिया के जरिए काफी काली कमाई को सफेद किया। इस दौरान केवल दो करोड़ प्रतियां ही प्रिंट की गईं, लेकिन छह करोड़ से अधिक प्रतियां छपना बताया।

सरकार को गलत जानकारी देकर विज्ञापन लिए गए। डीजीजीआई द्वारा की गई टैक्स चोरी की जांच में यह भी पता चला कि विज्ञापन फर्जी बिल जारी कर बताए गए हैं। इसमें कई विज्ञापन करवाचौथ या ऐसे अवसरों पर मित्र मंडल के नाम पर बुक किए गए। इनके जरिए टैक्स चोरी का रुपया अखबार के खाते में डालकर सफेद किया गया। बता दें कि एजेंसी द्वारा बीते साल मई-जून में भी सिगरेट व गुटखा बनाने वाले कई ग्रुपों पर छापे मारे गए थे, जिसमें 500 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी गई थी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ