- जांच में 40 सीटर बस में 55 से ज्यादा यात्री बैठे मिले
सीधी में हुए बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने गुरुवार को शहर में चेकिंग अभियान चलाया। धार रोड और खंडवा रोड पर की गई चेकिंग के दौरान दो बसें ओवरलोड मिली। 40 सीटर बस में 55 से ज्यादा यात्री बैठे हुए थे। टीम ने बसों को जब्त कर आरटीओ पहुंचाया। वहीं, 2 ऐसी बसें मिली जिनमें स्पीड गवर्नर नहीं था। एक बस में तो इमरजेंसी गेट रस्सी से बांधा हुआ था। दोनों बसों के फिटनेस मौके पर ही निरस्त किए।
टीम ने सुबह से शाम तक 110 से ज्यादा बसों की चेकिंग की। हादसे के बाद टीम ने बसों की बारीकी से चेकिंग की। इस दौरान 31 वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की। इनसे 62 हजार 500 रुपए का टैक्स वसूला। डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सपना जैन ने बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देश पर चलाई गई इस चेकिंग के लिए दो टीमें बनाई गई थी। इनमें आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी, एआरटीओ अर्चना मिश्रा, एआरटीओ निशा चौहान, एआरटीओ हृदयेश यादव, चेकिंग टीम प्रभारी रवींद्रसिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ