Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंत्री श्री सिलावट आज करेंगे सांवेर क्षेत्र में 430.86 लाख रूपये की लागत के कार्यों का भूमिपूजन

-

*सांवेर के प्रत्येक ग्राम में होगा नल तथा हर नल में पहुंचेगा जल : मंत्री श्री सिलावट*

      मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व तथा जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों के फलस्वरूप सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 190 गांवों को नल जल योजना से जोड़ने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा 132 करोड़ 96 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई थी। इसी तारतम्य में आज 10 फरवरी को सांवेर विकासखण्ड स्थित ग्राम झलारियाअम्बामोलियाबाल्‍याखेड़ाहांसाखेड़ी और पानोड में जल जीवन मिशन अंतर्गत 430.86 लाख रूपये की लागत से शुरू हो रहे कार्यों का मंत्री श्री सिलावट द्वारा भूमिपूजन किया जायेगा। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि सांवेर विधानसभा प्रदेश का पहला क्षेत्र है जहां प्रत्येक घर के लिये नल जल योजना हेतु राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। क्षेत्र की जनता को शासन की योजना का लाभ समयबद्ध तरीके से प्राप्त हो सके। इसलिए क्षेत्र के पांच ग्रामों में योजना के तहत संचालित होने वाले कार्यों का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत सांवेर के प्रत्येक गांव में स्थित हर घरस्कूल और आंगनवाड़ी में नल द्वारा जल प्रदाय कर सांवेर वासियों को सुरक्षित पेयजल आसानी से उपलब्ध कराया जायेगा।

      उक्त मिशन के तहत सांवेर के 1585 जनसंख्या वाले ग्राम झलारिया में 95.53 लाख रूपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 317 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 5700 मीटर की पाइप लाईन40 कि.ली सम्पवेल तथा 75 कि.ली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जायेगा। इसी तरह 1764 जनसंख्या वाले ग्राम अम्बामोलिया में 104.62 लाख रूपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 353 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 6600 मीटर की पाइप लाईन20 कि.ली सम्पवेल तथा 100 कि.ली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी 1129 जनसंख्या वाले ग्राम बाल्याखेड़ा में 68.63 लाख रूपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 235 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 2700 मीटर की पाइप लाईन20 कि.ली सम्पवेल तथा 50 कि.ली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी 1497 जनसंख्या वाले ग्राम हांसाखेड़ी में 86.76 लाख रूपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 304 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 4200 मीटर की पाइप लाईन20 कि.ली सम्पवेल तथा 75 कि.ली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी तथा 1525 जनसंख्या वाले ग्राम पानोड में 75.32 लाख रूपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 259 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 3900 मीटर की पाइप लाईन20 कि.ली सम्पवेल तथा 75 कि.ली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ