सीएम हेल्पलाइन के तहत जन समस्या संबंधी दर्ज आवेदनों के त्वरित तथा समाधान पूर्वक निराकरण के लिये इंदौर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह रघुवंशी प्रदेश में टॉप-5 अधिकारियों में शामिल थे। इस उपलब्धि के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सम्पन्न हुई समाधान ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेसिंग में श्री रघुवंशी के कार्यों की सराहना करते हुये उन्हें बधाई दी।
कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई इस वीडियो कांफ्रेसिंग में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान पाया गया कि इंदौर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा विगत माह में दर्ज 119 प्रकरणों में 111 का त्वरित तथा समाधान पूर्वक निराकरण किया गया है
0 टिप्पणियाँ