Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना रिटर्न:इस बार भी गेर नहीं; मैरिज गार्डन 50% क्षमता से चलेंगे, शवयात्रा में 50 से ज्यादा लोग नहीं

 

कलेक्टर मनीष सिंह (फाइल फोटो)
  • जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला; मंगलवार काे मिले 105 नए मरीज

कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने के बाद जिला आपदा प्रबंधन समूह की मंगलवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया कि शहर में सभी तरह के बड़े आयोजनों पर रोक लगाई जाए। मास्क को लेकर फिर से सख्ती की जाए।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक के बाद कहा कि इंदौर में भी महाराष्ट्र जैसा ट्रेंड दिख रहा है, इसलिए जागरूक रहने और भीड़ वाले बड़े आयोजनों से बचने की जरूरत है। हालांकि ऐसे कोई भी आदेश नहीं करेंगे, जिससे बिजनेस प्रभावित हो। इस बार भी रंगपंचमी पर गेर नहीं होगी। अभी से आयोजकों को इस संबंध में सूचना दे रहे हैं। इसके साथ ही अन्य बड़े आयोजनों को भी मंजूरी नहीं देंगे और बिना मंजूरी किसी भी तरह के आयोजन पर रोक रहेगी। मंगलवार को शहर में 105 नए मरीज मिले।

रिवर्स क्वारेंटाइन: सरकार की बुजुर्गों को सलाह- संक्रमण से बचने खुद को पहले ही अलग कर लें

कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र और पुरानी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को शामिल किया जाएगा। इसके पूर्व जारी गाइडलाइन में बुजुर्गों और रिस्क झोन वालों को “रिवर्स क्वारेंटाइन’ रहने के लिए कहा गया है। यानी खुद को पहले ही दूसरों से अलग कर लेना ताकि संक्रमण न हो सके।

संक्रमण बढ़ा: ओल्ड जीडीसी के प्रो. श्रीवास्तव का कोरोना से निधन, 8 प्रोफेसर-कर्मचारी पॉजिटिव

माता जीजा बाई शासकीय गर्ल्स पीजी कॉलेज (ओल्ड जीडीसी) में आठ प्रोफेसर-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहीं के प्रो. डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया। वे अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती थे। पूर्व में भी कॉलेज में एक-साथ 14 प्रोफेसर-कर्मचारियों के सैंपल पॉजिटिव आए थे।

नई पाबंदियां : आयोजनों में कोविड प्रोटोकाल का पालन जरूरी होगा

शादियां समारोह: होटल, मैरिज गार्डन आदि को प्रोटोकाल के तहत 50% क्षमता से ही आयोजन करने होंगे।

घर पर पार्टियां: घर पर पार्टियों से बचें, खासतौर पर वे जिनमें भीड़ इकट्ठा हो, सोशल डिस्टेंसिंग टूटे।

शवयात्रा/ उठावना: शवयात्रा में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। उठावने भी चलित करना होंगे।

व्यापार: ऐसी पाबंदियां नहीं लगाएंगे, जिससे व्यापार-व्यवसाय प्रभावित हो। जागरूक रहें और भीड़ से बचें।

अस्पताल: कोविड मरीजों के लिए फिर बेड बढ़ाएंगे।

मास्क: मास्क लगाना पहले से ही अनिवार्य है, अब इसमें स्पॉट फाइन लगाकर फिर से सख्ती की जाएगी।

बिना मंजूरी नाइट कर्फ्यू नहीं : राज्य सरकार ने सभी जिलों को स्पष्ट किया कि बिना शासन की मंजूरी के कोई भी रात्रिकालीन कर्फ्यू नहीं लगा सकेगा।

जनता पर सख्ती, मंत्री-विधायक बेपरवाह...विधानसभा में बगैर मास्क पहुंचे

मप्र में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दे रहे हैं, लेकिन राज्य के मंत्री-विधायक बेपरवाह हैं। मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र से दूसरे दिन मंत्री उषा ठाकुर बगैर मास्क के पहुंच गईं।

उन्हें मुख्यमंत्री के निर्देश की ओर ध्यान दिलाया गया तो सफाई देने लगीं। कहा- ‘मैं रोज हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं। प्रतिदिन शंख बजाती हूं। काढ़ा पीती हूं। गोबर के कंडे पर हवन करती हूं जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।’

इंदौर में कोरोना केस बढ़ने के सवाल पर कहा कि लोग सड़कों पर चाट-पकौड़ी खाने आ रहे हैं, इसलिए संक्रमण बढ़ रहा है। विधायक रामबाई ने कहा कि मास्क नहीं लगाने पर जो जुर्माना होगा, वह मैं दे दूंगी, लेकिन मास्क नहीं लगाऊंगी। मुझे घुटन होती है, उल्टी आती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ