Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ट्रेन में कैटरिंग सेवा:मालवा ट्रेन में पोहा 50 रुपए का, यात्रियों ने की शिकायत

 

प्रतिकात्मक फोटो
  • खाने की क्वालिटी को लेकर भी नाराजगी जताई

अनलॉक के बाद ट्रेन में कैटरिंग सेवा दोबारा शुरू होने के बाद पहली शिकायत सामने आई। इंदौर के चार यात्रियों ने मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में पोहा 50 रुपए प्रति प्लेट मिलने को लेकर नाराजगी जताई। अब इस मामले में यात्री डीआरएम और आईआरसीटीसी को भी शिकायत की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, यात्रियों ने खाने की क्वालिटी को लेकर भी नाराजगी जताई।

दरअसल, इंदौर से अनूप शुक्ला सहित चार दोस्त जम्मू गए थे। उन्होंने चार प्लेट पोहा लिया तो इसके 200 रुपए लिए गए। उन्होंने कहा- उस समय भी उन्होंने ज्यादा रुपए लिए जाने की बात कही। हालांकि उस समय किसी ने नहीं सुनी। उन्होंने कहा- वे इस मामले में शिकायत करेंगे कि पोहे के ज्यादा रुपए लिए गए।

वहीं, आईआरसीटीसी के एक अधिकारी का कहना है कोरोना के बाद से ट्रेनों में कैटरिंग सेवा शुरू की गई है तो सिर्फ रेडी-टू-इट (आरटीई फूड या पैक्ड फूड) दिए जा रहे हैं। जो पोहा दिया गया था वो एक कंपनी का है। इसकी एमआरपी ही 50 रुपए है। किसी भी यात्री से पैसे ज्यादा नहीं लिए गए। आरटीई फूड होने से जो राशि चार्ज की गई वही ली गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ