सड़कों पर बेतरतीब वाहन ही ट्रैफिक समस्या का सबसे बड़ा कारण नहीं हैं। इसके समाधान होने के बाद भी उस पर ध्यान न देना भी सबसे बड़ी लापरवाही है। इसकी सबसे बड़ी बानगी देश के सबसे क्लीन स्ट्रीट फूड 56 दुकान पर देखी जा सकती है। निगम ने करोड़ों खर्च करके इसे संवार तो दिया, लेकिन यहां पहले से उपलब्ध पार्किंग को नजरअंदाज कर दिया। वन सेंटर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में करीब 300 वाहनों की पार्किंग है, लेकिन एमजी रोड से वाहनों के अंदर जाने का रास्ता ही बंद कर रखा है। वहीं निगम को इसका पता ही नहीं है।
व्यापारियों का दर्द : पार्किंग न होने से ग्राहक लौट जाते
वन सेंटर के व्यापारी धर्मेंद्र जैन कहते हैं पिछले एक साल से पार्किंग का कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा। कई फैमिली यहां अपनी कार से आती हैं, लेकिन पार्किंग न होने से लौट जाते हैं। इससे हमारी ग्राहकी भी घट रही है। दुकानों का किराया तक नहीं निकल रहा है। व्यापारी विनोद गोलछा ने बताया कि निगम व पुलिस अधिकारियों को भी कई बार पार्किंग दिखा चुके हैं लेकिन ध्यान ही नहीं दिया।
ट्रैफिक डीएसपी बोले- जल्द कराएंगे शुरू
ट्रैफिक डीएसपी एसके उपाध्याय ने कहा कि पार्किंग को जल्द उपयोग के लिए खुलवाएंगे। निर्माण कार्य होने के बाद से कई लोग इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं।
निगम अधीक्षण यंत्री बोले- पार्किंग पता नहीं
निगम के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी बोले यदि उस बिल्डिंग के बेसमेंट में पार्किंग की जगह है तो इसे कल ही दिखवा लेते हैं। जल्द शुरू करवाएंगे।
0 टिप्पणियाँ