इंदौर जिले में मदिरा के अवैध कारोबार, परिवहन तथा भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में लगभग 59.4 बल्क लीटर मदिरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसआर कम्पाउंड लसूड़िया मोरी के पास आरोपित महेंद्र परमार की तलाशी ली गई। उसके आधिपत्य से 59.4 बल्क लीटर देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई। मौके से आरोपी महेंद्र परमार पिता कालूराम परमार हाल मुकाम 307 लसूड़िया मोरी इंदौर को गिरफ्तार किया गया। इसके विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिकारी 1915 संशोधन 2000 की धारा 34(1),34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जब्त की गई मदिरा की कीमत 29 हजार रुपए आंकी गई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ