Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना रिटर्न:6 दिन में 737 केस, होम आइसोलेशन में 473 एक्टिव मरीज, कमिश्नर बोले- अस्पताल 30% बेड रखें रिजर्व

 

  • बाजारों में लोग न मास्क लगा रहे न दो गज की दूरी का ध्यान रख रहे

शहर में पिछले छह दिनों से रोज 100 के पार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। एक सप्ताह में 750 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। होम आइसोलेशन में 473 एक्टिव केस हैं।

वहीं कुछ इलाके फिर से हॉट स्पॉट बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसका कारण बेफिक्री है। बाजारों में पहुंच रहे लोग न मास्क लगा रहे हैं और न दो गज की दूरी का ध्यान रख रहे हैं। वहीं दुकानदार भी अपने प्रतिष्ठानों में न सैनिटाइजर अनिवार्य किए हैं और न ही पहले की तरह बिना मास्क के आने वालों को टोक रहे हैं। यही कोरोना के एंट्री गेट बने हुए हैं।

सुदामा नगर ऐसा इलाका है जो अभी तक हॉट स्पॉट की सूची में टॉप पर है। 6 दिनों में संक्रमित क्षेत्रों की सूची देखी जाए तो लगातार सुदामा नगर और सिलिकॉन सिटी के मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद काटजू कॉलोनी, स्कीम 114 व नंदानगर ऐसे क्षेत्र हैं जहां सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं। खजराना व आजाद नगर में भी इक्का-दुक्का मरीज मिले हैं।

जबकि कोरोना संक्रमण जब शुरू हुआ था तब खजराना, चंदन नगर, रानीपुरा, टाट पट्टी बाखल आदि क्षेत्र हॉट स्पॉट थे। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार कहते हैं ऐसी जगह ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं जहां जनसंख्या घनत्व ज्यादा है, इसलिए सुदामा नगर, सुखलिया, विजय नगर हॉट स्पॉट बन रहे हैं।

बर्तन बाजार : यहां पर लगभग 150 दुकानें हैं। इनमें से अधिकतर दुकानों में अब ग्राहकों की एंट्री होने लगी है, लेकिन ज्यादातर दुकानों पर सैनिटाइजर की कोई अनिवार्यता नहीं है। इसके साथ ही बिना मास्क लगाए ग्राहक दुकानों में एंट्री कर रहे हैं। उनके हाथ भी सैनिटाइज नहीं कराए जाते। हालांकि कुछ दुकानदार मास्क जरूर लगाए हुए थे।

मारोठिया : यहां 100 दुकानें हैं। संकरी गली में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की कोई अनिवार्यता देखने को नहीं मिली। यहां ग्राहक भी बिना मास्क बेफिक्र दिखाई दिए।

सीतलामाता बाजार : यहां करीब 400 कपड़ा दुकानें हैं। सैनेटाइजर की व्यवस्था ना के बराबर थी। ग्राहकों को दुकानों तक ले जाने वाले एजेंट भी बिना मास्क थे।

जेल रोड : 1000 दुकानें हैं। लोग सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। लोग खुद भी दूरी का ध्यान नहीं रखते। संकरी गलियाें में दुकानों में भी दूरी का पालन नहीं।

अप्रैल में हुए संक्रमितों का दोबारा होगा सीरो सर्वे

इंदौर. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रशासन ने बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारियों और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को कहा कि वे 30 प्रतिशत तक बेड की व्यवस्था करें। यहां इंदौर के अलावा आसपास के जिलों से भी मरीज आते हैं। ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत होगी, इसलिए इसकी पूरी तैयारी रखें। कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह ने प्रीतमलाल दुआ सभागृह में निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

इसमें इंडेक्स मेडिकल काॅलेज को स:शुल्क कोविड वार्ड तैयार रखने की अनुमति दी। एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित ने कहा यदि वायरस का बदला हुआ स्ट्रेन आता है तब भी बीमारी के प्रबंधन में कोई बदलाव नहीं होगा। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। बैठक में सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गडरिया, कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार, काॅन्ट्रैक्ट इंचार्ज डॉ. अनिल डोंगरे आदि मौजूद थे।

वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा को लगे, लोगों को जागरूक करें

अप्रैल 2020 में संक्रमित हुए लोगों की दोबारा जांच करवाई जाएगी। 100 केस जांच में लिए जाएंगे। एमजीएम मेडिकल कॉलेज को यह जिम्मेदारी दी गई। 42 अस्पतालों के प्रतिनिधियों से पूछा कि उनके यहां कितने बेड हैं। वे भी 30% बेड आरक्षित रखें, ताकि बाद में परेशानी नहीं आए। वे वैक्सीन को लेकर जागरूक करें, ताकि ज्यादा लोग टीका लगवा सकें।

यह मुद्दा भी उठाया गया कि टीका लगवाने वाले लोगों को मैसेज समय पर नहीं आ रहे। इस पर कहा कि मैसेज एप के माध्यम से जनरेट हो रहे हैं।

आज से यूनिवर्सिटी में बिना मास्क एंट्री नहीं

इंदौर. डीएवीवी के 20 कर्मचारी-प्रोफेसर पॉजिटिव आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। अब गुरुवार से जो भी नालंदा परिसर में आएगा, उसके लिए मास्क अनिवार्य होगा। बगैर मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी। चैनल गेट पर ही छात्रों और आगंतुकों को रोक दिया जाएगा। तक्षशिला परिसर में भी यह सख्ती शुरू की जा रही है।

सभी कर्मचारियों, अफसरों और तकनीकी स्टाफ के लिए मास्क लगाकर आना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि पहले भी यह व्यवस्था लागू थी, लेकिन दो माह से केस कम आने के कारण ज्यादातर लोगों ने इसका पालन करना बंद कर दिया था। रजिस्ट्रार अनिल शर्मा का कहना है कि मास्क अनिवार्य कर दिया है। सारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ