Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शिकायत पर कार्रवाई:गैस एजेंसी पर छापा; रिकॉर्ड में मिली गड़बड़ी, 619 सिलेंडर जब्त

 

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी जब जांच के लिए पहुंचे तो एजेंसी के बोर्ड पर चार दिन पुराने आंकड़े मिले।
  • 200 से ज्यादा रसीदें जब्त, इन पर ग्राहकों के साइन नहीं थे

शहर की एक गैस एजेंसी पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अफसरों ने बुधवार को छापा मारा। कार्यालय से लगभग साढ़े 9 लाख रुपए कीमत के 619 गैस सिलेंडर जब्त किए। 200 से ज्यादा ऐसी रसीदें जब्त की जिस पर ग्राहकों से हस्ताक्षर नहीं कराए गए थे। प्रशासन को आर्थिक अनियमितता का अंदेशा है।

मंगलवार को जनसुनवाई में खातीवाला टैंक स्थित शीला इंडेन गैस एजेंसी की कई शिकायतें मिली थीं। इस पर बुधवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी अविनाश जैन, राहुल शर्मा व अंकुर गुप्ता की टीम निरीक्षण करने पहुंच गई। इस दौरान वहां कई अनियमितताएं मिली। एडीएम बेडेकर ने बताया हर गैस एजेंसी को 24 घंटे में अपना रिकॉर्ड अपडेट करना होता है, लेकिन यहां पर चार दिन से रिकॉर्ड अपडेट नहीं किया गया था।

इसके अलावा स्टॉक हाउस में भी रिकॉर्ड को डिस्प्ले नहीं किया गया। प्रत्येक ग्राहक को बिल घर पर देने के बाद उसकी रिसिविंग पर हस्ताक्षर कराना चाहिए, लेकिन यहां ऐसा नहीं किया जा रहा था। ग्राहक को केवल एक ही रसीद दी जा रही थी। दूसरी बिना हस्ताक्षर वाली रसीद एजेंसी के ऑफिस में रखी जा रही थी। इसके चलते 200 से ज्यादा बिल ऐसे मिले जिन पर ग्राहकाें के हस्ताक्षर नहीं थे। इससे अंदेशा है कि गैस सिलेंडर की कीमत 797 रुपए है और प्रत्येक ग्राहक से 800 रुपए ले लिए गए हों।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ