महाराष्ट्र में पांच हजार की आबादी वाले अंकलखोप पंचायत में लोग टैक्स जमा नहीं करवा रहे थे। तीन साल में करीब 63 लाख रुपए का बकाया हो गया था। कई मुनादी और चेतावनी के बाद भी जब लोगों ने टैक्स नहीं भरा, तो पंचायत ने अनोखी इनामी योजना जारी की। इसके तहत 24 कैरेट सोने की अंगूठी के अलावा वॉशिंग मशीन, पंखे-कूलर, आदि कई वस्तुएं इनाम के तौर पर दिए जाने की घोषणा की गई। इस घोषणा के साथ ही पंचायत को 24 घंटे में 27 लाख रुपए टैक्स के रूप में मिल गए।
सरपंच अनिल विभूते और उप सरपंच विनय पाटील के मुताबिक, ‘राहत की बात यह है कि घर और पानी का टैक्स 13 लाख रुपए हमें मिल गया। हमने 20 फरवरी को लकी ड्रॉ की घोषणा की थी। इसके बाद बीते 72 घंटों में बड़े पैमाने पर टैक्स वसूली की है। टैक्स नहीं मिलने से विकास के काम अटके पड़े थे। हालत यह हो गई थी कि पंचायत के पास रोज के खर्च के लिए भी रकम नहीं थी। इसलिए हमने यह तरीका आजमाया, जो कारगर रहा।’
लोग समय पर टैक्स भरें, यह समझाने में हम कामयाब रहे
सरपंच अनिल विभूते कहते हैं, ‘योजना के जरिए हम लोगों को यह समझाने में कामयाब रहे कि समय पर टैक्स भरना कितना जरूरी है। गांव में सभी राष्ट्रीय बैंकों के साथ छह सहकारी बैंक भी हैं। इनमें 150 करोड़ रुपयों का फिक्स डिपॉजिट है। गांव में ज्यादातर लोग किसानी का काम करते हैं और वे गन्ना, हल्दी, केले की खेती करते हैं।’
0 टिप्पणियाँ