- 47 ऐसे सदस्य भी पहुंचे, जिन्हें संदेश नहीं मिला, बोले- हम भी पीड़ित
भूमाफिया के कब्जे से जमीन मुक्त कराकर आमजन को प्लॉट उपलब्ध कराने और कब्जा दिलाने के लिए चलाई जा रही जिला प्रशासन की मुहिम के तहत शनिवार को पुष्प विहार में कैंप लगाया गया।
इसमें उन 638 सदस्यों को बुलाया गया, जिनके दस्तावेज और मोबाइल नंबर संस्था और प्रशासन के पास उपलब्ध थे, जो मौके पर आकर अपनी रजिस्ट्री व अन्य कागज दिखाकर सत्यापन करा सकें। इसमें से मौके पर 350 सदस्य पहुंचे। 47 ऐसे सदस्य भी पहुंचे, जिन्हें कोई संदेश नहीं मिला था। इसके लिए संस्था द्वारा कारण बताया गया कि उनके नंबर नहीं थे।
इन सभी के दस्तावेज भी वहां ले लिए गए और आश्वासन दिया गया कि कुछ ही दिनों में फिर इन सभी का सत्यापन भी कर लिया जाएगा। हालांकि इनकी मांग थी कि जब दस्तावेज सत्यापन का काम चल ही रहा है तो उनका भी अभी सत्यापन कर लिया जाए, क्योंकि वह पात्र हैं और सालों से प्लॉट का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए प्लॉट आवंटन की पहली सूची में उनका भी नाम आना चाहिए।
कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश से कैंप रविवार को भी लगेगा, जिसमें प्लॉट होल्डर अपने दस्तावेजों का सैट बनाकर मौके पर पूछताछ काउंटर पर दे सकते हैं। जिनका सत्यापन होना है, वह अन्य काउंटर पर यह प्रक्रिया कर सकते हैं। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने बताया कि पुष्प विहार काॅलोनी में टीएनसीपी के नक्शे में लगभग 1122 प्लॉट बताए गए हैं, जिन पर 1726 रजिस्ट्रियां पाई गई हैं। इसलिए गलत रजिस्ट्री वालों को हटाकर पात्र सदस्यों के सत्यापन कर सूची बनाई जाएगी।
भूमाफिया विमल लुहाड़िया की जमानत अर्जी हुई खारिज
जिला न्यायालय ने भूमाफिया विमल लुहाड़िया की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। पुलिस की ओर से डीपीओ मोहम्मद अकरम शेख ने आपत्ति दर्ज कराई कि जिन सोसायटी में लुहाड़िया का हस्तक्षेप है, उसमें बड़ी संख्या में लोग पीड़ित हैं। उसे गिरफ्तार करने के बाद रिकॉर्ड जब्त करना है।
पूर्व पार्षद कुरील के बेटे पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
चंदन नगर पुलिस ने मो. इब्राहिम निवासी 781 ई-सेक्टर चंदन नगर की शिकायत पर पूर्व पार्षद चंदू कुरील के बेटे राजकुमार कुरील और उसके साथी शादाब चंदनवाला और समीर चिकना निवासी रानीपुरा के खिलाफ प्लॉट धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुष्प विहार में भूमाफिया के कांटे
- 1122 प्लॉट हैं टीएनसीपी के नक्शे में
- 1726 कुल रजिस्ट्रियां
- 600 से ज्यादा फर्जी रजिस्ट्रियां
- गलत रजिस्ट्री वालों को हटाकर पात्र सदस्यों की सूची बनाई जाएगी
0 टिप्पणियाँ