रविदास जयंती के उपलक्ष में तीन दिवसीय प्रभातफेरी का आयोजन किया गया इसमें हेमंत वर्मा , मिथिलेश कैमरे , विजय तिलवे, आनंद लाख रे ,कमल झ कोरे महिला पुरुष भजन कीर्तन के साथ सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी निकाली जा रही है
आयोजक इंदौर नगर अहिरवार समाज 11 पंच कमेटी
।। जय गुरुदेव धन गुरुदेव।।
संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 664वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में आयोजित किये गए "समरसता में विश्वास - हमारे रविदास" कार्यक्रम में उपस्थित रहने का सुअवसर प्राप्त हुआ। समरसता की दिशा में यह बढ़ता कदम मील का पत्थर साबित होगा कि जहां पर सामान्य वर्ग ने गुरु रविदास जी की अमृतवाणी यों को उनके संदेशों को आत्मसात कर जीवन जीने की प्रेरणा का संदेश जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और समरसता की दिशा में एक अद्भुत कदम उठाया मैं समझता हूं कि इसका पूरा देश अनुसरण करेगा
इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में उपस्थित रहकर धर्मलाभ लेने का अवसर प्राप्त कर अभिभूत हूं व आयोजक श्री हरीश विजयवर्गीय, श्री तरुण जी मिश्रा, श्री हरिनारायण जी यादव,श्री बबलू जी शर्मा एवं उनकी पूरी टीम को लाख लाख साधुवाद देता हूँ ।
बालिकाओं का पाद पूजन वरिष्ठ समाजसेवी का सम्मान गुरुवाणी एवं प्रेरणादायक उद्बोधन एवं समापन अवसर पर गुरुवर श्री आनंद सागर जी की आरती एवं समयबध कार्यक्रम सदैव स्मृतियों में रहेगा सामान्य वर्ग की ओर से समरसता की यह पहल सदैव यादगार रहेगी एवं से प्रेरणा लेकर हम सभी में समरसता का भाव जागृत करेंगे जो सदियों से नहीं हुआ जिसकी आज आवश्यकता भी है अनूठी पहल के लिए आयोजकों को गुरु रविदास अनुयाई समाज की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद इस मौके पर सूरज केरो , मिथिलेश कैमरे, विनोद मोहने , गणेश विर् दे, राजेश लोहिया, श्रीमती वीणा मिथिलेश केमरे, निमला सूरज केरो,सरोज सोनगरा ,लता भंडारी, गीता मंडलोई,गगन चंद्रावत मणि दुबे मोनू गुप्ता आदि उपस्थित थे
पंकज बिजोरे संचालन तरुण मिश्र आभार अहिरवार समाज संघ प्रदेश महा सचिव मिथिलेश कैमरे ने माना
इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में उपस्थित रहकर धर्मलाभ लेने का अवसर प्राप्त कर अभिभूत हूं व आयोजक श्री हरीश विजयवर्गीय, श्री तरुण जी मिश्रा, श्री हरिनारायण जी यादव,श्री बबलू जी शर्मा एवं उनकी पूरी टीम को लाख लाख साधुवाद देता हूँ ।
बालिकाओं का पाद पूजन वरिष्ठ समाजसेवी का सम्मान गुरुवाणी एवं प्रेरणादायक उद्बोधन एवं समापन अवसर पर गुरुवर श्री आनंद सागर जी की आरती एवं समयबध कार्यक्रम सदैव स्मृतियों में रहेगा सामान्य वर्ग की ओर से समरसता की यह पहल सदैव यादगार रहेगी एवं से प्रेरणा लेकर हम सभी में समरसता का भाव जागृत करेंगे जो सदियों से नहीं हुआ जिसकी आज आवश्यकता भी है अनूठी पहल के लिए आयोजकों को गुरु रविदास अनुयाई समाज की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद इस मौके पर सूरज केरो , मिथिलेश कैमरे, विनोद मोहने , गणेश विर् दे, राजेश लोहिया, श्रीमती वीणा मिथिलेश केमरे, निमला सूरज केरो,सरोज सोनगरा ,लता भंडारी, गीता मंडलोई,गगन चंद्रावत मणि दुबे मोनू गुप्ता आदि उपस्थित थे
पंकज बिजोरे संचालन तरुण मिश्र आभार अहिरवार समाज संघ प्रदेश महा सचिव मिथिलेश कैमरे ने माना
0 टिप्पणियाँ