Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर:स्मार्ट मीटर से हर माह 67 हजार उपभोक्ताओं को 1 रुपए यूनिट में बिजली

 

रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर से रीडिंग त्रुटिरहित आती है। उपभोक्ताओं को मीटर लगाने के लिए एक रुपए भी नहीं चुकाने पड़े हैं। इंदौर जैसे शहर में ही हर माह औसतन 67 हजार बिजली उपभोक्ताओं की रीडिंग 150 यूनिट से कम आने पर पहले 100 यूनिट तक 1 रुपए यूनिट की दर से बिजली प्रदाय की जा रही है।

अब उज्जैन, रतलाम एवं महू में भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर में 1.20 लाख स्मार्ट मीटर कार्य कर रहे हैं। अभी तक मीटर लगाने या तकनीकी खराबी के कारण एक भी उपभोक्ता से राशि नहीं ली गई है। वहीं अब तक पावर फैक्टर रीड करने पर उपभोक्ताओं को 1.80 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। इंदौर शहर में अक्टूबर में 61 हजार 736, नवंबर में 62 हजार 325 और दिसंबर 2020 में 77 हजार 775 उपभोक्ताओं की रीडिंग 150 यूनिट प्रतिमाह से कम आई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ