Header Ads Widget

Responsive Advertisement

70 किलो एम.डी. ड्रग्स के मामले:तीन और आरोपी क्राइम ब्रांच के गिरफ्त में, मामले में अब तक 25 आरोपियों की गिरफ्तारी

 

पकड़े गए तीनो आरोपी

क्राइम ब्रांच इंदौर ने 70 करोड़ की ड्रग्स तस्करी के मामले में तीन आरोपी को हिरासत में लिया है। टीम लगातार तस्करों को दबोचने के लिए मप्र के कई शहरों में दबिश दे रही है। अब तक 25 से ज्यादा तस्कर पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. जुनेद पिता इमदाद कुरैशी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी थाना चंदन नगर इंदौर

2. ईशान उर्फ इसरार पठान पिता इरफान पठान उम्र 20 वर्ष निवासी व्यक्ति मोहल्ला सदर बाजार इंदौर

3. फ़ैज पिता अमजद शेख उम्र 19 वर्ष निवासी भिस्ती मोहल्ला थाना सदर बाजार इंदौर

पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए ड्रग तस्करी के मामले में पूर्व में जो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उनमें आरोपी नाजिम और रहीस के द्वारा पूछताछ में इन तस्करों के नामों का खुलासा किया गया था, जिन्हें टीम ने गुरुवार को पकड़ा है। आरोपी जुनैद के कब्जे से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। आरोपी जुनैद ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़ा है और पूर्व में सैलून में काम करता था साथ ही विगत 5 वर्षों से गांजा चरस एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर रहा था, आरोपी ने बताया कि उसने नाजिम से संपर्क कर कई बार ड्रग्स खरीदी है, इसके अलावा नाजिम को आवश्यकता होने पर अन्य तस्करों से संबंध स्थापित कर जुनैद ने उसको एमडी ड्रग्स मुहैया कराई थी, आरोपी ने बताया कि पन्नी के पाउच में वह 10 से लेकर 50 ग्राम तक ड्रग्स खरीदता और बेचता था।

आरोपी ईशान ने बताया कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़ा है। लिफ्ट वेल्डिंग का काम करता है, उसने आगे बताया कि उसके साथियों के साथ वह एमडी ड्रग्स का नशा करने का आदी हो गया था, कई बार उसने आरोपी नाजिम और अन्य लोगों के संपर्क में आकर ड्रग्स की खरीदी बिक्री की है, जिसमें वह सीधे सप्लाई के साथ ही कमीशन के तौर पर भी ग्राहकों की खोज करता था।

मोहम्मद फैज सदर बाजार का रहने वाला है जो कि पूर्व में फर्नीचर का काम करता था, आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर एमडी ड्रग्स का नशा करने का आदी हो गया था और ड्रग्स खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर ड्रग्स की खरीदी बिक्री में भी सम्मिलित हो गया था, जिसने पूछताछ में कई अन्य संलिप्त लोगों के नाम कबूले हैं।

यह है मामला

क्राइम ब्रांच ने 5 जनवरी को 5 आरोपियों से 70 करोड़ रुपए की 70 किलो MDMA ड्रग्स बरामद की थी। इनके पास से 13 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए थे। आरोपी तेलंगाना और मप्र के रहने वाले हैं। आरोपी ड्रग्स की खेप देने और टोकन मनी लेने के लिए एकत्रित हुए थे। आरोपियों की माने तो वे ट्रेन, प्लेन, बस, ट्रक ट्रांसपोर्ट और निजी कार हर प्रकार से ड्रग्स लाते थे। ये इतने शातिर हैं कि ट्रांसपोर्ट से ड्रग्स भेजते समय वे पैकेट में मुर्गी दाना पाउडर या बीमारियों के वैक्सीन का पाउडर बताते थे। इस मामले में अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

एमडी ड्रग्स मामले में पूर्व में मुंबई से दो आरोपी अय्यूब इब्राहिम कुरैशी और वसीम खान को मुंबई से पकड़ा था। इनमें एक 1993 के मुंबई ब्लास्ट में सजा काट चुका है, जबकि दूसरा टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार हत्याकांड में शामिल अबू सलेम गैंग का सदस्य रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ