दांतारामगढ़ कुली खाचरियावास के पास पिया वाले बालाजी के निकट स्कॉर्पियो चला रहे हिस्ट्रीशीटर विजयपाल ने बाइक को गलत दिशा में जाकर टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार डांसरोली पटवारी अशोक बाजडोलिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पटवारी की मां सुगनीदेवी 50 पत्नी मालीराम गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जयपुर रैफर किया गया।
चंदपुरा निवासी विजयपाल बिजारणियां सदर थाना सीकर का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी विजयपाल ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह भाग भी नहीं सका। उसके पास से पिस्टल व एक कारतूस बरामद हुआ है। वह किसी वारदात काे अंजाम देने जा रहा था।
दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि डांसरोली पटवारी 27 वर्षीय अशोक बाजडोलिया पुत्र मालीराम निवासी लक्ष्मीपुरा अपनी मां सुगनदेवी के साथ शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे लक्ष्मीपुरा से रेनवाल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने गलत दिशा में जाकर पटवारी की बाइक को टक्कर मार दी। पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। उनके हाथ-पैर में फ्रैक्चर है व सिर में भी चोटें आई है। कुली व खाचरियावास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और स्वयं के वाहनों से दोनों को सीएचसी खाचरियावास लेकर गए। सुगनी देवी को जयपुर रैफर कर दिया। पटवारी के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। स्कॉर्पियो में सवार दो-तीन लोग मौके से फरार हो गए। स्कार्पियो में शराब की खाली बोतलें व एक-दो शराब की भरी हुई बोतलें भी मिली है।
थानाधिकारी को बोला हिस्ट्रीशीटर- चाहे गोली मार दो लेकिन बेइज्जत मत करो
हिस्ट्रीशीटर विजयपाल बहुत नशे में था। भिड़ंत के बाद बाइक स्काॅर्पियो के आगे के हिस्से में फंस गई। बाइक स्कॉर्पियाे के साथ करीब 70 फीट तक घिसटती हुई चली गई। अशोक नीचे गिर गया था और उसकी मां सुगनी देवी स्काॅर्पियो के बोनट पर थी। पुलिस ने बाइक व स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। हिस्ट्रीशीटर विजयपाल बिजारणियां की थाने में मीडियाकर्मी फोटो लेने लगे तो वह थानाधिकारी हिम्मत सिंह से बाेला-सर गोली मार दो लेकिन बेइज्जत मत करो।
आरोपी पुलिस को बता रहा था कि साथ दो लोग और थे। श्मशान घाट पर अंतिम यात्रा ले जाने के दौरान खेत मालिक भगवानाराम ने विरोध किया कि तार क्यों काटे। पुलिस उपअधीक्षक रतन लाल भार्गव ने बताया कि स्कॉर्पियो में तीन-चार लोग भी हो सकते हैं। जो किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। परिजनों ने देर रात तक घटना काे लेकर मामला दर्ज नहीं करवाया था।आरोपी अभी नशे में है हथियार अवैध है या नहीं और किसका है इसके बारे में आरोपी से पूछताछ में पता चलेगा।
तीन माह पहले ही जमानत पर आया
आरोपी हिस्ट्रीशीटर विजयपाल के खिलाफ पूर्व में लूट, हत्या का प्रयास,अवैध शराब का परिवहन,नकबजनी, अवैध हथियार रखने, फिरौती आदि के 18 मामले चल रहे हैं। वहीं तीन माह पूर्व ही हाईकोर्ट के जमानत पर रिहा हुआ है। पुलिस का कहना है कि विजयपाल की पटवारी अशोक से किसी तरह की दुश्मनी होने की बात सामने नहीं आई है।
तीन साल पहले ही लगा था पटवारी
डांसरोली पटवारी अशोक बाजडोलिया की तीन वर्ष पूर्व 2017 में दांतारामगढ़ में पटवारी के पद पर नियुक्ति हुई थी। पटवारी अशोक व उसके छोटा भाई दिल्ली पुलिस में कार्यरत मुकेश की 2019 में शादी हुई थी। मृतक अशोक व उसकी पत्नी प्रमिला देवी रेनवाल रहकर आरएएस की तैयारी में जुटे हुए थे।
0 टिप्पणियाँ