- महज तीन दिन में सामने आए 277 केस
कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। बुधवार को 95 नए मरीज मिले हैं। पिछले तीन दिन में 277 नए केस सामने आ चुके हैं। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के 19 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह के ठीक पहले रेक्टर डॉ. अशोक शर्मा सहित आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चार प्रोफेसर, दो लिपिकीय कर्मचारी और दो तकनीकी स्टाफ शामिल है। आशंका है कि विभागाध्यक्षों की एक बैठक के दौरान ही ये संक्रमण के शिकार हुए।
अब यूनिवर्सिटी ने बैठक में शामिल प्रोफेसरों सहित संपर्क में आए सारे प्रोफेसरों को कोरोना जांच करवाने को कहा है। रजिस्ट्रार अनिल शर्मा का कहना है कि हम सचेत हैं। ज्यादा सावधानी रख रहे हैं, जिन्हें कोरोना हुआ, उनके संपर्क में आए सारे लोगों की भी जांच करवाई है।
7 दिन में दोगुना हुए मरीज
0 टिप्पणियाँ