- आरोपियों ने कार की सीट के नीचे बिछा रखे थे रुपए
विजय नगर पुलिस ने गुरुवार देर रात होटल मेरियट के बाहर से दो हवाला कारोबारियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से पुलिस को ₹82 लाख रुपए मिले हैं, जो आरोपियों ने कार की सीट के नीचे बिछा रखे थे।
विजयनगर सीएसपी राकेश गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए दीपक पिता धीरज निवासी बागली और सुनील पिता पूनमचंद निवासी लिंबोदी हवाला कारोबार से जुड़े हैं। इन्होंने नोटों की गड्डी कार की सीट के नीचे रखी थी। बीट के जवान कांस्टेबल आशीष शर्मा और मुकेश लोधी रात्रि गश्त पर थे। होटल के बाहर उन्होंने शक हुआ तो उन्होंने कार को रोका, लेकिन आरोपियों ने कार दौड़ा दी।
जवानों ने पीछा कर कार रोकी और उसकी तलाशी ली तो सीट के नीचे नोटों की गड्डियां बिछी मिलीं। जवानों ने तत्काल आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने जवानों को ₹15000 की रिश्वत का लालच भी दिया, लेकिन जवान उन्हें थाने ले आए। यहां नोट गिनने की मशीन बुलवाई गई। अब पुलिस दोनों से उनकी लिंक का पता लगा रही है। इधर, डीआईजी मनीष कपूरिया ने दोनों जवानों को इनाम देने की घोषणा की है।
0 टिप्पणियाँ