Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आयुक्त के सामने रखी मांग:सिस्टम की खामियों से परेशान उद्योगपतियों ने रखी अपनी बात

 

  • उद्योगपति : लंबे समय से अटकी सब्सिडी, जल्द मिले
  • उद्योग आयुक्त : सब्सिडी के भरोसे नहीं खोलें इंडस्ट्री

लंबे समय तक विभागों की बैठकें नहीं होती हैं। सब्सिडी भी लंबे समय से अटकी है। शुक्रवार को एक निजी होटल में जब यह मांग उद्योगपतियों ने सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग विभाग के आयुक्त विवेक पोरवाल के सामने रखी तो उन्होंने साफ कर दिया कि उद्योगपति सब्सिडी के भरोसे इंडस्ट्री नहीं डालें। उद्योग नीति को लेकर उन्होंने कहा कि यह मेरा इश्यू नहीं है।

उद्योगपति बोले- सिर्फ वादे, क्रियान्वयन नहीं
लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष महेश गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से छोटे उद्योगपतियों से वादे हो रहे हैं, लेकिन इनका क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मप्र के अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया ने कहा आधी ऊर्जा और समय विभागों में चक्कर लगाने में चला जाता है। किसी उद्योगपति को विस्तार करना हो तो जमीन नहीं मिलती, या मिलती भी है तो शहर से दूर, ऐसे में उन्हें वर्टिकल विस्तार की मंजूरी होना चाहिए।

पोरवाल बोले- उद्योगपति खुद को बदलें
पोरवाल ने कहा कि उद्योगपति समय के साथ खुद को बदलें और उत्पाद में बदलाव लाएं। जैसे टाइपराइटर उत्पाद अब नहीं चलते, इसलिए जिसकी मांग हो, वह उत्पादन करें। इंडस्ट्री का लैंडयूज इंडस्ट्री ही रहेगा, मैन्युफैक्चरिंग की जमीन पर गोदाम, रेस्त्रां बनाने की मंजूरी नहीं दी जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ