- डीजल दो रुपए हुआ महंगा
पेट्रोल के दाम तेजी से शतक मारने की ओर बढ़ रहा है। शुक्रवार को सादा पेट्रोल 96 रुपए 16 पैसे प्रति लीटर बिका तो वहीं एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल 99 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया है। बीते चार दिनों से लगातार दाम बढ़ रहे हैं और इन चार दिनों में ही पेट्रोल के भाव एक रुपए 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। वहीं डीजल अब 90 की ओर जा रहा है। डीजल के दाम शुक्रवार को 86 रुपए 58 पैसे प्रति लीटर हो गए। बजट के बाद से अब तक डीजल 2.01 रुपए महंगा हो गया है।
0 टिप्पणियाँ