Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में बुजुर्गों से अमानवीयता:मानवाधिकार आयोग का नोटिस, संभागायुक्त-कलेक्टर से दो हफ्ते में मांगा जवाब

 

मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब
  • नगर निगम द्वारा एक दर्जन बेसहारा बुजुर्गों को निगम की गाड़ी में भरकर शिप्रा छोड़ा गया था।

निगमकर्मियाें द्वारा बुजुर्गों से अमानवीय व्यवहार करने के मामले में मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव, संभागायुक्त और इंदौर कलेक्टर को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है। आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि नगर निगम के कर्मचारियों ने 29 जनवरी को एक दर्जन बेसहारा बुजुर्गों को उठाकर अतिक्रमण हटाने वाले कचरा वाहन में पटका और शिप्रा पुल पर छोड़ दिया। इसके लिए उन्हें ठंड से बचाने का झांसा दिया गया।

मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना का लोगों ने विरोध किया, तो इन्हीं बुजुर्गों को दोबारा शहर में लाकर छोड़ दिया। इनमें से ज्यादातर बुजुर्ग विकलांग हैं। इस अमानवीय घटना का वीडियो वायरल हुआ और शिकायत जब मुख्यमंत्री तक पहुंची, तो अधिकारी बोले कि सभी बुजुर्गों को रैन बसेरे में भेज दिया गया हैं। मुख्यमंत्री ने इस मामले में सख्त नाराजगी दिखाई और कहा कि ऐसी अमानवीय घटना दोबारा कतई नही होना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ