Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने पंजीयन कार्य की प्रगति की समीक्षा की

 इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहूँ खरीदी का पंजीयन तेजी से जारी

            इंदौर जिले में जारी रबी मौसम में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिये किसानों के पंजीयन का कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कल संबंधित अधिकारियों की बैठक में पंजीयन कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में सुव्यवस्थित रूप से पंजीयन का कार्य निर्धारित अवधि तक किया जाये। कोई भी किसान पंजीयन से वंचित नहीं रहे। पंजीयन कार्य के साथ ही सत्यापन का कार्य भी किया जाता रहे।

            कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकरप्रभारी आपूर्ति जिला नियंत्रक श्री प्रमोद गुप्ता सहित कृषिनागरिक आपूर्ति निगमसहकारिता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने किसानों के पंजीयन कार्य एवं समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि राज्य शासन के निर्देशों के तहत् रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिये समर्थन मूल्य पर गेंहूँ के उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन का कार्य गत 25 जनवरी 2021 से शुरू किया गया है। यह कार्य 20 फरवरी 2021 तक पंजीयन केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक रविवार एवं शासकीय अवकाशों को छोड़कर किया जायेगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एफएक्यू गुणवत्ता कृषि उपज का उपार्जन किया जायेगा।

            जिले में 60 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए है। किसान उपार्जन केन्द्रों के अलावा प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्थायेंगिरदावरी किसान एप और कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर/लोकसेवा केन्द्रों पर भी पंजीयन करा सकते हैं। सिकमी कृषक एवं वनपट्टाधारी किसानों को पंजीयन की सुविधा केवल समिति स्तर पर भी उपलब्ध रहेगी।

            विगत वर्ष खरीफ एवं रबी विपणन मौसम में ऐसे कृषक जिनके द्वारा समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कराया थाउन कृषकों को विपणन वर्ष 2021-22 में पंजीयन हेतु दस्तावेज/आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। वह कृषक जिनके द्वारा विगत वर्ष पंजीयन नहीं कराया गयाउन कृषकों के दस्तावेज के रूप में आधार नंबरबैंक खातामोबाईल नंबर किसी प्रकार के परिवर्तनसंशेधन की आवश्यकता होने पर संबंधित दस्तावेज प्रमाण स्वरूप पंजीयन केन्द्र पर लाने होंगे। वनाधिकार पट्टाधारीसिकमीधारी कृषकों को वनपट्टा एवं सिकमी अनुबंधन की प्रति उपलब्ध कराना होगी। जिन किसानों द्वारा विगत रबी एवं खरीफ में पंजीयन नहीं कराया गया था एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर उनका डाटाबेस उपलब्ध हैऐसे किसानों को समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नम्बरबैंक खाता नम्बरमोबईल नम्बर एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पंजीयन केन्द्र पर प्रस्तुत करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ