अमेरिकी कॉन्सुलेट जनरल ने पत्नी के साथ इंदौर की धरोहरें देखीं।
- अमेरिकी कॉन्सुलेट जनरल ने पत्नी के साथ इंदौर की धरोहरें देखीं
अमेरिकी दूतावास मुंबई से कॉन्सुलेट जनरल डेविड रेंज, पत्नी टेली लिंड के साथ मंगलवार को इंदौर आए। यहां उन्होंने छप्पन दुकान के पकवानों का लुत्फ उठाया और होलकरों की विरासत राजबाड़ा, गोपाल मंदिर व हरिहरराव होलकर छत्री देखी। यहां की कारीगरी देख उन्होंने कहा ऐसा आर्किटेक्चर तो महेश्वर में भी देखने को नहीं मिला।
यहां के लोग अपनी विरासत के प्रति संवेदनशील हैं, जो उसी स्वरूप में जीर्णोद्धार में साथ दे रहे हैं। स्मार्ट सिटी सीईओ अदिति गर्ग ने बताया कॉन्सुलेट जनरल के साथ मुंबई दूतावास से चीफ ऑफ पाॅलीटिकल एंड इकोनॉमिक अफेयर रोना राठौर के साथ पॉलिटिकल स्पेशलिस्ट आयशा खान भी थीं। उन्होंने कहा छप्पन दुकान जैसी स्ट्रीट उन्होंने कहीं नहीं देखी। उन्होंने सीईओ से कहा कि राजबाड़ा, गोपाल मंदिर का जीर्णोद्धार पूरा होने के बाद उन्हें देखने के लिए जरूर बुलाएं।
0 टिप्पणियाँ