इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर जारी खींचतान के बीच शनिवार को प्रोजेक्ट के नए एमडी प्रमुख सचिव मनीष सिंह इंदौर आए। उन्होंने मेट्रो की अधूरी साइट देखी और बताया यह प्रोजेक्ट सरकार की साख से जुड़ा है, इसे हर हाल में सफल बनाएंगे।
मनीष सिंह ने कुमेड़ी से मुमताजबाग तक की साइट और अधूरे पिलर का मुआयना किया। 31.55 किमी का पूरा रूट भी देखा। इसके बाद मेट्रो के ऑफिस में उन्होंने जनरल कंसल्टेंट के अधिकारियों की क्लास ली। उन्होंने बताया इस प्रोजेक्ट की सभी बाधाएं अब दूर कर दी जाएंगी। बता दें कि मेट्रो के पूर्व एमडी पीएस नीतेश व्यास एक बार भी इंदौर नहीं आए।
0 टिप्पणियाँ