Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शहीदों के याद में आयोजन:पुलवामा हमले में शहीद जवानों के शहादत को याद कर पांच एथलीट युवतियां शौर्य स्मारक पहुंचेगी

 

हिमालय परिवार संस्था द्वारा मंगलवार को पुलवामा हमले के शहीदों को याद करते हुए छ: दिवसीय एक दौड़ शहादत के नाम का आयोजन किया हैं। पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए वीभत्स हमले में शहीद जवानों के शहादत को याद करते हुए इस दौड़ का आयोजन किया गया।

लोगों में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की अलख जगाने हेतु होने जा रही है 250 कि.मी. की इस दौड़ पांच एथलीट युवतियां दौड़ेगी। वृंदा लववंशी के साथ किरण लोधा, रोशनी ओझा, राधा लववंशी, माया लववंशी भी दौड़ में रहेगी। हिमालय परिवार द्वारा आयोजित इस दौड़ से शहीदों के सम्मान में चार कदम दौड़कर भारतीय सेना का हौसला बढ़ाने का लिए ये की जा रही हैं। मंगलवार सुबह शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल रहेगें।

दौड़ का आरंभ हनुमान टेकरी से होगा। दौड़ के मुख्य पड़ाव 9 फरवरी को कुंभराज, 10 को बीनागंज होते हुए ब्यावरा में, 11 को नरसिंहगढ़ होते हुए तीज बड़ली चिड़ीखो में, 12 को कुरावर होते हुए श्यामपुर में और लालघाटी भोपाल में 13 को अंतिम विश्राम होगा। अंतिम दिन लालघाटी से शुरू होकर भवानी चौक, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा, बोर्ड ऑफिस, से होते हुए शौर्य स्मारक पहुंचेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ