नदी और नालों में सीवरेज बंद करने की कवायद में अब 3 दिन बाकी है। निगम की टीम ने 7 से स्थानों पर 24 घंटे काम कर रही है। आजादनगर नाले के चौधरी पार्क वाले हिस्से में नाला क्रिकेट के बाद अब पीलियाखाल नाले में फुटबॉल कोर्ट तैयार हो रहा है।
अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया रेलवे स्टेशन से राजकुमार ब्रिज के बीच में 15 पाइप डालने बाकी हैं, जिनका काम पूरा होते ही कान्ह में सीवर मिलना बंद हो जाएगा। पलासिया नाले में सीवरेज बंद करने के लिए देवनगर में चैंबर बनाए जा रहे हैं, जिनका काम आज पूरा हो जाएगा।
दो दिन का काम शेष है
नहर भंडारा की लाइन का काम भी आज पूरा होगा। सिकंदराबाद वाले हिस्से में आउट फॉल टैपिंग का काम अंतिम चरण में हैं और यह काम 10 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। पंचकुइया के पीछे स्थित आदर्श इंदिरा नगर के आउट फाल को टैप कर लिया है। टापू नगर से कुलकर्णी भट्टे के बीच पाइप लाइन जोड़ने का काम पूरा हो गया है।
- 24 घंटे काम कर रहा है नगर निगम का सफाई अमला
- 07 स्थानों पर चल रहा है नदी में सीवरेज रोकने का काम
- 28 फरवरी है 7 स्टार रेटिंग के आवेदन की अंतिम तारीख
- 15 दिन बाद जाएगी आवेदन के बाद सर्वे टीम
नाला क्रिकेट की कॉमेंट्री...55 रन के जवाब में 55 रन ही बना पाए
पंचकुइया नाला क्रिकेट मैच की शुरुआत रविवार को राष्ट्रगान के साथ की गई। इसके बाद टाॅस हुआ, जिसमें प्रशासनिक अफसरों की टीम ने टाॅस जीता और पहले बाॅलिंग करने का निर्णय लिया। जनप्रतिनिधियों की टीम की ओर से सांसद शंकर लालवानी व विधायक महेंद्र हार्डिया ओपनिंग के लिए उतरे। कलेक्टर मनीष सिंह ने बाॅलिंग की शुरुआत की। कलेक्टर की बाॅल पर विधायक हार्डिया बोल्ड हुए। टीम ने कुल 55 रन का लक्ष्य दिया।
प्रशासनिक अफसरों की टीम ने भी बैटिंग करते हुए वाणिज्यिकर आयुक्त राघवेंद्र सिंह व संभागायुक्त डाॅ. पवन शर्मा ओपनिंग के लिए आए। शुरुआत अच्छी रही। ओपनिंग प्लेयर आउट हुए तो आईजी हरिनारायणाचारी मिश्र, अपर आयुक्त चैतन्य आए, लेकिन ओवर पूरे होने तक यह टीम भी 55 रन ही बना पाई। इससे मैच ड्राॅ हुआ और जीत हुई इंदौर की स्वच्छता की। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छता में चार बार कीर्तिमान रचने के बाद रविवार को इंदौर ने नाला क्रिकेट का कीर्तिमान रचा। दोनों टीम में महिला खिलाड़ी भी शामिल थीं।
0 टिप्पणियाँ