कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चंद्र द्वारा गत दिवस डीएनएस हास्पिटल, इन्दौर में लिफ्ट नीचे की ओर गिरने की घटना के संबंध में मजिस्ट्रीयल जाँच की जा रही है ।
श्री हिमांशु चंद्र ने बताया कि कोई भी व्यक्ति/संस्था या अन्य व्यक्ति उक्त घटना के संबंध में कथन/साक्ष्य/अन्य दस्तावेज/जानकारी या अन्य प्रकार का साक्ष्य आदि पेश करना चाहते हो, तो वे लिखित/ मौखिक रूप से दे सकते है। यह साक्ष्य कलेक्टर कार्यालय के प्रशासनिक संकुल भवन के कक्ष क्रमांक-108 में 26 फरवरी 2021 तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर) कार्यालयीन समय में समक्ष में प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ