- विराट नगर के नाले में हुआ प्रशासन और जनप्रतिनिधियों में अनूठा मैच
रविवार को इंदौर ने सफाई के मामले में तीसरा मास्टर स्ट्रोक लगाया। जिस विराट नगर के नाले में कभी गंदा और बदबूदार पानी बहता था, वहां एक अनूठा क्रिकेट मैच खेला गया। इसे ‘नाला क्रिकेट लीग’ नाम दिया गया।
मुकाबला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच था। खिलाड़ियों ने चौके-छक्के की जगह पंजे (पांच रन) जड़े। मैच ड्रॉ रहा, लेकिन इंदौर की सफाई जीत गई। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि लगभग 264 घराें और 62 बड़े आउटफाॅल से इस नाले में गंदा पानी जाता था। निगम ने सीवरेज लाइन डाल टेपिंग की। इसके बाद इसे मैदान में बदला।
ओल्ड पलासिया में ऐसी सड़क, जिस पर बैठकर खाना खा सकें
ट्रेंचिंग ग्राउंड को गार्डन में बदला, जहां बैठकर पार्टी कर सकते हैं
0 टिप्पणियाँ