Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डेवलपमेंट:एयरपोर्ट रोड पर बनेगा इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स पार्क, सहमति मिली

 

सांसद शंकर लालवानी।
  • सांसद शंकर लालवानी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की
  • इंदौर के लिए इंटरनेशनल कार्गो के बाद दूसरी बड़ी उपलब्धि

एयरपोर्ट रोड पर इंटरनेशनल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा। इसे लेकर शुक्रवार को सांसद शंकर लालवानी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। गडकरी ने प्रोजेक्ट पर सहमति देते हुए तत्काल अधिकारियों से आगे की कार्रवाई के लिए कहा है।

लालवानी ने बताया कि इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स हब के लिए प्रेजेंटेशन दिया था। इस पर गडकरी ने जमीन उपलब्ध करवाने को कहा था। फिर हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स हब के लिए जमीन आवंटन की मांग की थी। अब शासन ने एयरपोर्ट के पास जमीन देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इंदौर के लिए इंटरनेशनल कार्गो के बाद यह दूसरी बड़ी उपलब्धि रहेगी।

दावा इसलिए मजबूत था- इंदौर से सभी बड़े शहरों के लिए बेहतर एयर, रेल और बस कनेक्टिविटी है
1.
 प्रेजेंटेशन में तर्क था कि इंदौर से देश के बड़े शहरों के लिए बेहतर एयर, रेल और बस कनेक्टिविटी है। 100 से ज्यादा फ्लाइट उपलब्ध हैं।
2. दिल्ली-मुंबई का एक्सप्रेस वे भी इंदौर के करीब से ही गुजरेगा।
3. इंदौर में आईआईटी और आईआईएम दोनों हैं।
4. इंदौर भारत का ऑटो, ऑटो एंसीलरी और फार्मा हब है। इंदौर के पास स्थित पीथमपुर को एशिया का डेट्रायट कहा जाता है।
5. यहां देश-दुनिया की बड़ी ऑटो कंपनियां हैं। दुनियाभर की गाड़ियों में लगने वाले ऑटो पार्ट्स भी यहां बन रहे हैं।
6. फार्मा प्रोडक्शन में भी इंदौर पूरे देश में आगे है। कोरोना महामारी में सबसे पहले दी गई दवा- हाईड्रो क्लोरोक्वीन भी इंदौर में बनती है।
7. यहां कंपनियों को सस्ती दरों पर जमीन दिलवाने, सब्सिडी देने, जल्द मंजूरी देने में कोई दिक्कत नहीं आती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ