Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संभाग के सभी जिलों में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठकें सम्पन्न

 इंदौर संभाग में कोरोना महामारी से निपटने के लिये पुख्ता इंतजाम*

                इंदौर संभाग में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में कोरोना महामारी से निपटने के लिये पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। एहतियात के रूप में आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है। राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कोरोना की स्थिति की समीक्षा और एहतियाती प्रबंध करने के संबंध में संभाग के सभी जिलों में क्राइसेस मैनजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित हो चुकी है। सभी जिलों में सर्व सहमति से निर्णय लिये गये की कोरोना से निपटने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जाये। संभाग के ऐसे जिले जहां अन्य प्रदेशों की सीमा लग रही है, वहां बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिये चेकपोस्ट लगाये जाये। साथ ही आयोजनों में संख्या सीमित रखने के निर्णय भी बैठकों में लिये गये। नागरिकों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के संबंध में भी निर्णय लिये गये।

*इंदौर जिला*

                कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति की समीक्षा तथा आवश्यक इंतजामों के संबंध में विचार विमर्श तथा निर्णय के लिये इंदौर में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सभी सदस्यों ने नागरिकों से समवेत रूप से आग्रह करते हुये कहा कि कोरोना अभी गया नहीं हैभ्रम में नहीं रहें। पूर्ण रूप से सावधानी रखें। सचेत रहें। मास्क लगायेसोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंभीड़ भरे स्थानों पर अनावश्यक रूप से जाने से बचे। कोरोना का लक्षण दिखाई देते ही तुरंत जांच करायें और अनुशंसित उपचार ही लेवें। बैठक में तय किया गया कि केन्द्र शासनराज्य शासनजिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये दिशा-निर्देशों और प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। नागरिकों को पुन: जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है। धार्मिक/सामाजिक आदि बड़े आयोजनों पर रोक रहेगी। अन्य आयोजन बगेर अनुमति के नहीं होंगे। आयोजनों में मापदण्ड़ों का पालन सुनिश्चित करना होगा।

   बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्माआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्रसांसद श्री शंकर लालवानीकलेक्टर श्री मनीष सिंहएडीएम श्री हिमांशु चंद्रपूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकरश्री सुदर्शन गुप्ताश्री मनोज पटेल तथा श्री जीतू जिरातीश्री गौरव रणदिवेश्री मधु वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

*बड़वानी जिला*

        बड़वानी जिले में सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल की अध्यक्षता में जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मापुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल सहित संबंधित विभागो के अधिकारी और समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में जागरूकता के लिये  पुनः रोको-टोको अभियान चलाया जायेगा। जिससे लोग पुनः सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के नियम का पालन कर सके। जिले में अब कही पर भी एक हजार से अधिक का आयोजन करने के पूर्व संबंधित एसडीएम से अनुमति लेने की अनिवार्यता रहेगी। जिससे आयोजन के दौरान सोसल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के नियम का पालन सुनिश्चित कराया जा सके। दुकानदारों से भी आव्हान किया जाये कि वे अपनी दुकान पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर उन्हीं ग्राहको को सामग्री विक्रय करेंजो मास्क लगाकर आये है। इस दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज का भी ध्यान रखा जाये।

                आगामी दिनों में आने वाले भगोरिया हाट-बाजार के पूर्व जनजागृति की जायेगी। जिससे भगोरिया हाट-बाजार के दौरान भी लोग स्वेच्छा से सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के नियम का पालन करें। नागलवाड़ी में लगने वाले प्रकटोत्सव आयोजन समिति से आग्रह किया जाये कि वे 3 दिवसीय कार्यक्रम को एक दिन का करें। महाशिवरात्रि पर तोरणमाल जाने वाले लोगो के जॉच की व्यवस्था जिले में प्रवेश के साथ ही सुनिश्चित की जायेगी। इस दौरान लोगो की जांच आक्सीमीटर एवं टेम्प्रेचर मापी यंत्र से किया जायेगी।

*बुरहानपुर जिला*

    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि वर्ष-2020 में हम बुरे दौर से गुजर चुके है। देखने में आया है कि कोरोना वायरस अपने बदलते हुए रूप में नये बदलाव के साथ आ रहा है। हमें भी अपनी रणनीति के साथ उसे हराने के लिए तैयार रहना है।  बुरहानपुर जिले के सीमावर्ती जिलों में अमरावतीआकोलाजलगांवबुलढाणा एवं अन्य बड़े जिलों में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे है। नागरिकों से कहा गया है कि अनावश्यक रूप से इन जिलों की यात्रा ना करें। जिला प्रशासन की गाईड-लाईन का पालन करें और सहयोग करें। शादी समारोह में वर-वधू पक्ष के मिलाकर अधिकतम 100 व्यक्तियों की संख्या सीमित रखने का निर्णय लिया गया। शव यात्रा में अधिकतम 30 की संख्या ही रखने के बारे में निर्णय लिया गयासाथ ही कहा गया कि प्रशासन की बगैर अनुमति के कोई भी समारोह नहीं हों। जिले की सीमाओं पर चेकपोस्ट लगाकर यात्रियों की जांच पश्चात ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। अन्य आयोजन भी सीमित संख्या में हो सकेंगे।

*धार जिला*

                धार में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए की ऐसी जगह जहां के लोग बाजार के लिए बाहर जाते हैं। उन पर निगरानी रखी जावें। निकटतम आयोजित होने वाले मेलों में आयोजकों से चर्चा कर स्वरूप सुनिश्चित किया जाए। जिसमें मास्कसोशल डिस्टेंसिंग तथा थर्मल स्क्रीनिंग का पालन हो। पालन नहीं करने पर 100 रूपये का अर्थदण्ड और दोबारा पकड़े जाने पर 200 रूपये अर्थदण्ड करने का निर्णय लिया गया। निगरानी के लिये दल गठित करने का निर्णय लिया गया।

*खरगोन जिला*

  खरगोन में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रंबधन समुह की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में निर्णय लिया गया कि नवगृह मेले में अब बिना मास्क के प्रवेश करना निषेध कर दिया गया है। प्रवेश मार्ग पर ही अब जांच की जाएगी। बिना मास्क के पाए जाने पर नगर पालिका द्वारा 50 रूपए का जुर्माना कर मास्क प्रदान किया जाएगा। वहीं नगर पालिका की टीम निरंतर मेले के दौरान उपस्थित रहेगी और अंदर भी सतत् जांच करेगी। मेले में दुकानदारों का भी कोरोना टेस्ट निरंतर जारी रहेगा और बिना मास्क के पाए जाने पर 100 रूपए का अर्थदंड किया जाएगा।

     महाराष्ट्र से आने वाले सभी मार्गों पर कोरोना की जांच की जायेगी।  साथ ही यहां ऐसे स्थलों पर पूर्व की तरह नियमित कर्मचारी द्वारा लगातार टेस्टिंग होगी। श्रीकृष्ण टॉकीज में फिर से टेस्टिंग सेंटर प्रारंभ करने के निर्देश दिए गये। वहीं मेला स्थल पर पशु मेले में आने वाले व्यापारियों का भी टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जायेगा। मेले में दुकानदारों का टेस्ट भी प्रति सप्ताह होगा।

*खण्डवा जिला*

                खण्डवा में भी क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक श्री देवेन्द्र वर्माकलेक्टर श्री अनय द्विवेदीपुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अत्यावश्यक होने पर ही महाराष्ट्र या अन्य कोरोना संक्रमित क्षेत्रों की यात्रा पर जायें।

    बैठक में निर्णय लिया गया कि महाराष्ट्र सीमा से लगी सड़कों पर चेक पोस्ट लगाकर वहां से आने वाले लोगों की ऑक्सीजन सेचुरेशन का स्तर तथा शरीर का तापमान नापने की कार्यवाही की जायेगी। जिले में ऐसे मेलों के आयोजन की अनुमति नही दी जायेगीजिनमें महाराष्ट्र व अन्य क्षेत्रों से नागरिकगण आते है। बैठक में तय किया गया कि केवल ऐसे मेलों के आयोजन की ही अनुमति दी जायेगीजिनमें केवल स्थानीय नागरिक ही शामिल होते है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शादीसमारोह में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से यदि मेहमान आकर शामिल होते है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दी जायें।

                 रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर महाराष्ट्र की ओर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश भी बैठक में दिए गये। शहर में मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए अभियान प्रारंभ किया जाये। विभिन्न होटल्स में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से आने वाले यात्रियों की जानकारी भी ली जायें तथा उनके स्वास्थ्य की जांच भी नियमित रूप से की जायेताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे।

*झाबुआ जिला*

    कोविड-19 के तहत गठित जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए हम सभी को जागरूक एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इस बीमारी से बचने के लिए कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है। जिले में आगामी दिनों में आने वाले हाट बाजारों तथा भगोरिया उत्सव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंगमास्क का उपयोगहाथों को बार-बार सेनेटाईज करने इत्यादि नियमों का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है। श्री सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए। वर्तमान में शासन निर्देशानुसार नमूने लिए जा रहे हैं। डॉ. ठाकुर ने अवगत कराया कि जिले में अब तक 87 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है।

*आलीराजपुर जिला*

                कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में आलीराजपुर जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह  की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानीसहित समिति के अन्य गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में महाराष्ट्र राज्य में कोविड -19 की वर्तमान स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आलीराजपुर जिले के सीमावर्ती ग्रामों में आने-जाने वाले व्यक्तियों का कोविड -19 स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से किये जाने का निर्णय लिया गया। ग्राम ककरानाआकडियासकरजा में आने वालों का कोविड -19 जांच हेतु विशेष कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए गए। कोविड -19 के मद्देनजर शासन स्तर से जारी दिशा निर्देश जिसमें कक्षा 10 वीं एवं 12वीं शासकीय एवं अशासकीय छात्रावास के संचालन संबंधित दिशा निर्देशों की जानकारी से अवगत कराया गया। कोविड -19 की तत्समय निर्मित स्थिति अनुसार जिले में शिवरात्रि मेलाभगोरिया मेले हेतु क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ