Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना निरोधक व्यवहारों का पालन कर स्वयं को रखे संक्रमण से सुरक्षित

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के साथ-साथ इंदौर जिले में भी कोरोना के प्रकरणों में वृद्धि देखी जा रही हैजो कि चिंताजनक हैं। प्राय: देखा गया है कि आमजन कोरोना से संबंधित बचाव व्यवहार में ढिलाई बरत रहें हैंजैसे कि सार्वजनिक स्थानों एवं कार्य स्थल पर मास्क प्रयोग नहीं कर रहें हैंसामाजिक आयोजनों में सामाजिक दूरीसेनेटाईजर एवं हाथ धोने संबंधित व्यवहार का पालन न करनाइन सब के परिणाम स्वरुप व्यक्ति परिवार एवं समुदाय पुनः कोरोना के घेरे में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर की जागरुक जनता से अपील है कि स्वयं के एवं जनता के हित में मास्क का प्रयोग अनिवार्यतः करें तथा सामाजिक दूरी एवं हाथ धोने संबंधी व्यवहार को जीवन का अंग बनाएतभी हम कोरोना से अपना बचाव कर पाएंगे तथा कोरोना के प्रकरणों में काफी कमी ला सकते हैं। इंदौर में कोरोना प्रकरणों में हो रही वृद्धि चिंता विषय है किन्तु सर्तकता सावधानी और सचेत रहकर हम इससे आपने आप कोपरिवार को तथा समुदाय को सुरक्षित कर सकते हैं।

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन से अनुरोध किया है कि कोविड के प्रारंभिक लक्षण जैसे सर्दी-खांसीबुखारसांस लेने में तकलीफ होने पर फीवर क्लीनिक में अपनी जॉच तुरंत करवाएंस्वयं इलाज न करेंऐसी स्थिति में कई बार जान का जोखिम होता है। सामाजिक दूरी का पालन करना एवं मास्क अनिवार्यतः लगाना इस व्यवहार को अपने दैनिक जीवन शैली का एक हिस्सा बनाना पुन: जरूरी हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ