- एक्सीडेंट रोकने बंद होंगे डिवाइडर के कट पॉइंट, सभी लेफ्ट टर्न चौड़े होंग
दो दिन में दो हादसों में आठ युवाओं की मौत के बाद गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति ने फैसला लिया कि ट्रैफिक को शहर की प्राथमिकता में रखना है। तेज गति और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कार्रवाई में कोई कोताही नहीं करना है, क्योंकि जान है तो जहान है। सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाई जाए। डीआईजी मनीष कपूरिया ने कहा कि स्पीड गवर्नर लगाए जाएंगे। स्पीड गन ली गई हैं। और भी ले रहे हैं।
वाहनों की स्पीड की जांच होगी। शहर के आसपास ढाबों में शराब बेचने वालों के खिलाफ और सख्ती होगी। रात में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच होगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ को निर्देश दिए कि चालान बनाने के साथ ही लाइसेंस तत्काल निरस्त किए जाएं।
कलेक्टोरेट के पास रोड पर गाड़ियां खड़ी करने के मामले में डीएसपी ट्रैफिक सुनील शर्मा ने कहा- हमने गाड़ी सड़क किनारे लगाई थी। पार्किंग अंडरग्राउंड होने के कारण अंदर गाड़ी नहीं ले गए, लेकिन ट्रैफिक में कहीं अवरोध नहीं आया। फिर भी आपकी बात सही है, आगे से इसका ध्यान रखेंगे।
10 से ज्यादा अहम फैसले : भंवरकुआं पर ट्रैफिक सुधारने के लिए थाने को शिफ्ट करेंगे
- भंवरकुआं थाने को शिफ्ट करना है, जिससे भंवरकुआं चौराहे का लेफ्ट टर्न क्लियर हो।
- बिजली कंपनी से बात कर नौलखा पर ग्रिड शिफ्ट कराना, जिससे बॉटलनैक खत्म हो, दूसरी ओर बने पेट्रोल पंप को भी जरूरत होने पर लाइसेंस निरस्त कर बंद करेंगे।
- राऊ चौराहे पर रोटरी छोटी करेंगे।
- खजराना चौराहे को सही करेंगे, जिससे सर्विस रोड से सीधे चौराहे पर वाहन नहीं आएं।
- तीन इमली चौराहा ट्रैफिक के लिहाज से ठीक करेंगे, बिचौली मर्दाना की सड़क ठीक की जाएगी।
- सयाजी की रोटरी मेट्रो का पिलर बनने के दौरान हटाई जाएगी।
- स्पीड ब्रेकर पर कई जगह विजिबिलिटी नहीं है। इसके लिए सफेद लाइन डालना और जरूरी जगह पर रेडियम बोर्ड लगाना है।
- बायपास की सर्विस रोड सही होगी। साइड के कब्जे हटाएंगे।
- गमले वाली पुलिया पर स्पीड ब्रेकर लगेंगे और पुलिया चौड़ी की जाएगी।
- राजेंद्र नगर ब्रिज की गलती को ठीक करना, यहां घूमकर जाना पड़ता है, इसमें कट देकर सिग्नल लगाना।
- सभी जगह के कट पॉइंट बंद करेंगे, जिससे हादसे रुकें। ऐसे में 16 कट चिह्नित हैं। हाईवे पर कट लगाकर जिसे फायदा हो रहा, उन पर प्रकरण दर्ज करेंगे।
0 टिप्पणियाँ