Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंत्री श्री सिलावट ने दी धतुरिया ग्राम वासियों को विकास कार्यों की सौगात

      जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र के चहुँमुखी विकास के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है। मंत्री श्री सिलावट द्वारा सांवेर प्रवास के दौरान धतुरिया ग्राम वासियों को विकास कार्यों की नयी सौगात प्रदान की गयी है। मंत्री श्री सिलावट ने धतुरिया ग्राम में जल-जीवन मिशन अंतर्गत एक करोड़ 22 लाख रूपये की लागत से नल-जल योजना के तहत किये जाने वाले निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी है। इसी तरह उन्होंने दो हितग्राहियों के उपचार हेतु 75 हजार रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की तथा चार नग सिंगल फेस मोटर पंप एवं तीन नग डीपी लगवाई। उन्होंने सांवेर उद्वहन माईक्रो सिंचाई परियोजना से पूरे गाँव को पेयजल सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि ग्राम कमल्याखेड़ा से धतुरिया तक 2.50 किलोमीटर की फाटा मार्ग निर्माण हेतु दो करोड़ रूपये की राशि की स्वीकृति दी गई है। उक्त मार्ग निर्माण से क्षेत्र के लगभग तीन हजार ग्राम वासी लाभान्वित हो सकेंगे। इसी तरह ग्राम धतुरिया से ग्राम बालोदा तक 3 किलोमीटर के मार्ग निर्माण से दो हजार 200 ग्रामवासियों को लाभान्वित करने हेतु 240 लाख रूपये तथा ग्राम कटकीया से ग्राम धतुरिया तक 3 किलोमीटर के मार्ग निर्माण से दो हजार ग्रामवासियों को लाभान्वित करने हेतु 180 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। खेत सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम धतुरिया स्थित बालाराम के खेत से गब्बु के खेत तक एक किलोमीटर सड़क निर्माण के लिये 12 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की। मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि विधायक निधि राशि द्वारा ग्राम धतुरिया में मुरमीकरण मार्ग का निर्माण तीन लाख रूपये की लागत से किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ