सीएम ने कंबल उठाकर भी चेक किए कि कोई गड़बड़ तो नहीं।
सीएम शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार रात सुखलिया व झाबुआ टावर के पास स्थित रैन बसेरा पहुंचे। सुखलिया रैन बसेरे में रजिस्टर चेक कर अंदर ठहरे लोगों से सफाई, भोजन आदि के बारे में पूछताछ की। मीडिया से चर्चा में बोले कि किसी के साथ अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि वे अरबिंदो में भर्ती उन लोगों से नहीं मिल पाए, जिन्हें निगमकर्मी आवारा पशुओं की तरह शहर से बाहर छोड़ने पहुंच गए थे।
0 टिप्पणियाँ