Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल ने दुर्घटना पीड़ितों के परिजन को दी सांत्वना


                सीधी जिले के सरदा पटना गांव में सीधी से सतना जा रही बस के अनियंत्रित होकर नहर में गिर जाने से भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में 45 यात्रियों की दु:खद मौत हो गयी। ग्रामीणों तथा बचाव दल ने 7 व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैमृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले में सरदा पटना गाँव के पास नहर में बस गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना मेरे लिए अत्यंत दु:खद है। मन बहुत व्यथित और दु:खी है। सात व्यक्तियों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। राहत कार्य लगातार जारी है। शव नहर से निकाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत आत्माओं को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।

                मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिवार को केन्द्र सरकार की ओर से दो लाख रूपये तथा राज्य सरकार की ओर से पाँच लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है। दु:ख की घड़ी में हम पीडि़तों के परिजनों के साथ हैं। पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है। मेरी सबसे अपील है कि धैर्य रखें। मैंराज्य सरकार और पूरी जनता आपके साथ है।

*मंत्री श्री सिलावट और राज्य मंत्री श्री पटेल ने राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की*

                मुख्यमंत्री की ओर से जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट तथा ग्रामीण विकास एवं पिछड़ावर्ग अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल रीवा हवाई पट्टी में उतर कर दोपहर 2.40 बजे दुर्घटना स्थल पहुंचे दोनों मंत्रियों ने दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की। इसके बाद मंत्री श्री सिलावट तथा राज्य मंत्री श्री पटेल ने दुर्घटना के प्रभावित व्यक्तियों के परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी तथा शोक व्यक्त किया। मौके पर उपस्थित पत्रकारों से चर्चा करते हुए जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि घटना बहुत ही दु:खद तथा दुर्भाग्य पूर्ण है। दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं। दुर्घटना पीडि़तों को हर संभव सहायता दी जायेगी। दु:ख की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन पीडि़तों के साथ है।

*अंतिम संस्कार के लिए 10-10 हजार रूपये की अंत्येष्टि सहायता प्रदान*

                दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए जिला प्रशासन सीधी की ओर से 10-10 हजार रूपये की सहायता राशि मृतकों के परिजनों को नगद दी गयी।

*पुलिसप्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीमों ने किया राहत तथा बचाव कार्य*

                बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैनआईजी उमेश जोगा तथा डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह तत्काल दुर्घटना घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने राहत तथा बचाव कार्य की सतत निगरानी की। पुलिस होमगार्ड तथा एनडीआरएफ की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य किया। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर बाणसागर नहर का पानी तत्काल रोका गया। क्रेन की मदद से दुर्घटना ग्रस्त बस को बाहर निकाला गया। राहत और बचाव दल ने दुर्घटना में मृत 45 व्यक्तियों के शव निकाले। दुर्घटना स्थल पर सांसद सीधी श्रीमती रीति पाठकविधायक चुरहट श्री शरदेन्दु तिवारी एवं विधायक सिहावल तथा पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने राहत तथा बचाव कार्य की निगरानी की एवं मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। गणमान्य नागरिक इंद्रशरण सिंह चौहानडॉ राजेश मिश्रासुभाष सिंहगुरुदत्त शरण शुक्लके डी सिंह सहित जनप्रतिनिधिगणमान्य नागरिकों द्वारा उपस्थित रहकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी गयी। दुर्घटना पीड़ितों को सहायता देने एवं राहत तथा बचाव कार्य संपन्न कराने के लिए कलेक्टर सीधी रवीन्द्र कुमार चौधरीकलेक्टर सतना अजय कटेसरियाकलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टीएसपी सीधी पंकज कुमवातएसपी रीवा राकेश कुमार सिंहएसपी सतना धर्मवीर सिंह दुर्घटना स्थल पर मौजूद रहे। दुर्घटना पीड़ितों को सहायता देने के लिए डॉक्टरों का दल तैनात रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ