Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर जिले में दो हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर स्थापित आयुष राज्य मंत्री श्री कांवरे ने किया वर्चुअल शुभारंभ


      राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इंदौर जिले में दो गांव में आयुष विभाग द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर स्थापित किये गये है। आयुष (स्वंतत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे ने  मंत्रालय भोपाल से इन सेंटर का वर्चुअल शुभारंभ किया। यह सेंटर सेमल्याचाऊ एवं अजनोद में शुरू किये गये है। उन्होंने प्रदेश के कुल 100 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का ऑनलाइन शुभांरभ किया। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष हेल्थ सेंटर के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख भी उपस्थित थीं।

      इंदौर में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि और चिकित्सक आदि उपस्थित थे। बताया गया कि भारत सरकार से प्रदेश के लिये 362 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसमें से प्रथम चरण में आज प्रदेश में 100 सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर में आयुष चिकित्सा के साथ योगपंचकर्म एवं पैथालॉजी की सुविधाएँ भी उपलब्ध होगी। आमजन को उनकी दिनचर्याऋतुचर्या एवं प्रकृति परीक्षण कर रोगों से बचाव तथा रोग होने पर आहार-विहार की जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। सेंटर में औषधीय पौधों के हर्बल गार्डन बनाये गये हैं। औषधीय पौधों के उपयोग से रोगों की रोकथाम की जानकारी तथा उन्हें घर में लगाने एवं उनकी खेती के लिये प्रेरित किया जायेगा।

      राज्य मंत्री श्री कांवरे ने कहा कि सेंटर पर योग समय पर हो तथा डॉक्टर निर्धारित समय पर उपलब्ध रहें। साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स आदि लोगों से शिष्टाचार से व्यवहार कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दें। श्री कांवरे ने संबंधितों को गाँवों में भ्रमण कर जन-प्रतिनिधियों को भी सेंटर के बारे में अवगत करवाने को कहा। सेंटर से आशा कार्यकर्ताआँगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि को भी जोड़ने को कहा। उन्होंने जिला अधिकारियों को 16 प्रकार की औषधियों को अपने घर में लगाने को कहा।

      श्री कांवरे ने निर्देश दिये कि जहाँ हर्बल गार्डन उपलब्ध नहीं हैवहाँ सरपंच से बात कर जगह चिन्हित करें। हर्बल गार्डन में कम से कम 100 प्रकार की औषधीय पौधे लगायें। सेंटर में पंचकर्म और हर्बल गार्डन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आयुष ग्राम की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। साथ ही योग सेंटर पर ज्यादा से ज्यादा लोग आयेंइसका प्रयास करें।

      आज से बालाघाट जिले में 6बैतूल में 5भिण्डअशोकनगर और दमोह में 4-4ग्वालियरसागरसतनासीधीकटनीनरसिंहपुरछिंदवाड़ाउज्जैनइंदौर और खरगौन में दो-दो शिवपुरीगुनाटीकमगढछतरपुरपन्नारीवासिंगरौलीउमरियासिवनीसीहोरदेवासखण्डवाबुरहानपुरबड़वानी और झाबुआ में 2-2 तथा श्योपुरमरैनाशहडोलअनूपपुरजबलपुरडिण्डोरीभोपालहोशंगाबादरायसेनविदिशाराजगढ़आगर-मालवाशाजापुररतलाममंदसौरनीमच और अलीराजपुर जिले में 1-1 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर शुरू किये गये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ