मांगाें के तत्काल निराकरण काे लेकर ग्रामीण पटेल संघ के करीब 300 से अधिक लाेग मंगलवार दाेपहर कलेक्टाेरेट पहुंचे। यहां तत्काल मांगों के लिए अड़ गए और कलेक्टर के वाहन के आसपास बैठ गए। पटेल शांत नहीं हुए तो नौगांव थाने से पुलिस बल और अफसर भी पहुंचे।
काफी समझाइश के बाद पटेलों ने कलेक्टोरेट परिसर खाली किया। प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल चूमली जिला राजगढ़ ने बताया कि ग्राम पटेलाें एवं पंचायत के कार्याें का स्पष्ट विभाजन करने के साथ ही अन्य मांगें भी थी। दाेपहर करीब एक से 1.30 बजे तक यहां प्रदर्शन किया गया।
- 300 से ज्यादा पटेल संघ के लाेग मंगलवार को कलेक्टाेरेट में पहुंच गए
- 1.30 बजे सिटी मजिस्ट्रेट देशमुख के आश्वासन पर धरना समाप्त किया
0 टिप्पणियाँ