मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में रविदास जयंती के अवसर पर संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों को शुभकामनाएँ दी है।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने राजघाट कालोनी में रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि रविदास जी एक महान संत और समाज सुधारक थे। उन्होंने सदैव कर्म को प्रधान मानते हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और समाज को एक साथ रहने की शिक्षा दी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि महान संत रविदास के संदेश एवं उनके भजन सदमार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। आवश्यक है कि हम संत रविदास के बताए हुए मार्गों पर चलें।
इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार के साथ श्री विक्रम सिंह बुन्देला, डॉ. परशुराम अहिरवार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ