- जेल से छूटने के बाद भी आरोपी दे रहा था धमकी
गांव में रहने वाला एक बदमाश 16 साल की छात्रा के साथ लगातार छेड़छाड़ करता था। जब छात्रा ने यह बात अपने पिता को बताई तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
जेल से छूटकर आरोपी फिर से छात्रा को धमकाने लगा। आखिर उसकी धमकियों से परेशान होकर छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। संयोगितागंज पुलिस के अनुसार, सांवेर तहसील में रहने वाली 16 साल की छात्रा ने जहर खा लिया था। उसे एमवायएच में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। उसके पिता ने गांव में रहने वाले आरोपी विनोद के खिलाफ शिकायत की है।
पिता ने बताया कि बेटी जब भी कुएं पर पानी भरने जाती थी तो आरोपी उसका पीछा करता था। उसे परेशान करता था। कई दिनों तक छात्रा ने यह बात किसी को नहीं बताई। जब हद हो गई तो उसने पिता को जानकारी दी। पिता का आरोप है कि आरोपी के परिवार वाले भी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पैसे देकर समझौता करने का दबाव बना रहे थे।
0 टिप्पणियाँ