राकेश सिंह का आरोप- 11 फरवरी को राहुल ने सदन में असंसदीय आचरण किया। (फाइल फोटो)
सदन में भाजपा के मुख्य सचेतक व सांसद राकेश सिंह ने शुक्रवार को सभापति से राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि 11 फरवरी को राहुल ने सदन में असंसदीय आचरण किया। आसंदी की अनुमति लिए बिना ही उन्होंने दो मिनट का मौन रख दिया।
इसकी कोई सूचना नहीं दी गयी। यह संसदीय परंपराओं और प्रतिष्ठा के खिलाफ है। कलंकित करने वाला है। उन्हें पूर्व सूचना देकर आग्रह करना था, लेकिन अहंकार के सामने कांग्रेस के इन युवराज को कुछ जरूरी नहीं लगता।
0 टिप्पणियाँ