- देरी से पहुंचे सिंधिया, बैठक हो गई थी शुरू
- मैनेजिंग कमेटी को नई कमेटी बनाने का जिम्मा सौंपा
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) रविवार को हुई। ब्रिलियंट कन्वेंशन हॉल में दो घंटे चली बैठक में क्रिकेट कमेटी और चीफ कोच चंद्रकांत पंडित की नियुक्ति को लेकर चल रही खींचतान को विराम दिया गया।
एजीएम में योगेश गोलवलकर, मुर्तजा अली और प्रशांत द्विवेदी की तीन सदस्यीय क्रिकेट कमेटी को बर्खास्त कर दिया गया। हालांकि यह मामला हाई कोर्ट में चल रहा है, जिससे इस मुद्दे पर खींचतान और बढ़ सकती है। एमपीसीए सचिव संजीव राव ने बताया कि बैठक में क्रिकेट कमेटी को सभी सदस्यों की सहमति से बर्खास्त कर दिया है। नई कमेटी बनाने का जिम्मा प्रबंधकारिणी समिति को सौंपा है। भले ही मामला कोर्ट में चल रहा है, लेकिन एमपीसीए पर इस मामले में कोई बंदिश नहीं है। चंद्रकांत पंडित 2022 तक मध्यप्रदेश के चीफ कोच बने रहेंगे।
विजय नायडू, लीलाधर पालीवाल और मेहमूद खान ने प्रस्ताव दिए थे, उन सभी प्रस्तावों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि एमपीसीए की बैलेंस शीट प्लस में चल रही है। बीसीसीआई से जो ग्रांट नहीं मिली थी, वो अब पूरी हो चुकी है। बैलेंस अच्छा होने से जो पैसा आएगा, वह क्रिकेट गतिविधियों में खर्च होगा। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमपीसीए अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर, एमपीसीए प्रतिनिधि राजू सिंह चौहान और विधायक तुलसी सिलावट भी मौजूद थे।
देरी से पहुंचे सिंधिया, बैठक हो गई थी शुरू
पहला मौका है, जब एजीएम ज्योतिरादित्य सिंधिया के पहुंचने से पहले ही शुरू हो गई। बैठक का समय 5.30 बजे था, लेकिन सिंधिया समय पर नहीं पहुंच पाए। ऐसे में गुलरेज अली ने सचिव संजीव राव को बोला कि बैठक का समय हो गया है, किसका इंतजार है। एजीएम शुरू कीजिए। सिंधिया रात सवा 9 बजे लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के घर पहुंचे।
उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट भी थे। सिंधिया ने शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता देकर महाजन का सम्मान किया और उन्हें पद्मभूषण सम्मान मिलने पर बधाई भी दी। सिंधिया ने महाजन और परिवार के साथ ही भोजन भी किया। इससे पहले एयरपोर्ट पर सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर फिर चुटकी। मजाकिया अंदाज में कहा कि मैंने जो राज्यसभा में कहा उसकी समझ सभी को है और सब समझ भी गए।
0 टिप्पणियाँ