कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी श्री राजनारायण सोनी के नेतृत्व में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई निरन्तर जारी है। अभियान के तहत नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री संतोष कुशवाह के नेतृत्व में भील कॉलोनी मूसाखेड़ी में प्रताप पिता नारू मोहनिया के घर से 410 पाव देशी मदिरा जब्त की गई। आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 44 हजार रुपये है।
0 टिप्पणियाँ