आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में इंदौर में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 फरवरी रोजगार मेला ग्रामीण हाट बाजार में किया किया जायेगा।
उक्त आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चंद्र द्वारा विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जिला पंचायत सीईओ श्री चंद्र ने रोजगार मेला स्थल पर कानून व्यवस्था की सम्पूर्ण जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी है। इसी तरह मेला स्थल पर चयनित कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था एवं सुचारू साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण कर चयनित आवेदकों की जानकारी एकृत्रित करने का दायित्व उप संचालक रोजार श्री पीएस मण्डलोई, मेला स्थल के नियोजनकों से समन्वय कर साक्षात्कार में सहयोग आदि का दायित्व महिला पॉलोटेक्नीक के प्राचार्य श्री आर.एन. तिवारी, शासन की रोजगारमूलक स्वरोजगार योजनाओं के प्रदर्शन एवं मेला स्थल पर आने वाले समस्त आवेदकों के कॉउसिलिंग एवं पंजीयन की जिम्मेदारी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री अयज चौहान तथा शासन की कौशल प्रशिक्षण संबंधि सभी योजनाओं के प्रदर्शन का दायित्व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नंदा नगर के प्राचार्य श्री डी.ए. महाजन को सौंपा गया है।
इसी तरह रोजगार मेले के प्रचार-प्रसार हेतु समस्त जनपद पंचायत के कार्यपालन अधिकारी, मेला स्थल की साफ-सफाई एवं सेनिटाईजेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिये उपायुक्त नगर पालिका निगम, मेले में आकस्मिक चिकित्सा कक्ष एवं एम्बुलेंस आदि व्यवस्था के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मेले में आवेदकों की संख्या बढ़ाने हेतु आँगवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास तथा अन्य समस्त व्यवस्थाएं जैसे, मंच, लंच आदि हेतु डीपीएम एनआरएलएम श्री आनंद स्वरूप शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।
0 टिप्पणियाँ