पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते दाम और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को आधे दिन यानी दोपहर 1 बजे तक के लिए बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस नेता-पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में दुकानें, प्रतिष्ठान बंद करवाएंगे।
हालांकि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं पर छूट रहेगी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के अनुसार आधे दिन के बंद को व्यापारियों का पूरा समर्थन मिल रहा है। बंद शांतिपूर्ण तरीके से करवाया जाएगा। उधर, बंद को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेता अपने-अपने क्षेत्रों में घूमे। सभी 85 वार्डों में दूसरे दिन भी आधे दिन बंद रखने का अनाउंसमेंट करवाया गया है।
एक साल में पेट्रोल-डीजल के भाव 18 रु./लीटर से ज्यादा बढ़ गए
प्रीमियम पेट्रोल सौ रुपए प्रति लीटर के पार होने के बाद अब इंदौर में सादा पेट्रोल भी सौ रुपए के करीब पहुंच रहा है। शुक्रवार को सादा पेट्रोल 98 रुपए 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल 88 रुपए 94 पैसे प्रति लीटर हो गया। एक साल में पेट्रोल 18 रुपए 19 पैसे महंगा हो गया है। बीते साल 20 फरवरी 2020 को ही पेट्रोल 80 रुपए प्रति लीटर था, वहीं डीजल 70 रुपए 90 पैसे प्रति लीटर था। डीजल में भी 18 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसी साल 1 जनवरी 2021 से अभी तक की बात करें तो केवल 50 दिन में पेट्रोल के भाव 6 रुपए 70 पैसे और डीजल के भाव 7 रुपए 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुके हैं।
ट्रांसपोर्टर अपने खर्च जोड़कर ही भाड़ा लें
इंदौर ट्रक आॅपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन राजेंद्र त्रेहान और अध्यक्ष सीएल मुकाती ने ट्रक संचालकों से कहा है कि वह अपने खर्च जोड़कर ही मालभाड़ा बुक करें।
व्यापारियों से आधे दिन बंद रखने का आह्वान
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व सरपंच रमेश धाकड़, रवि दांगी सहित अन्य नेता व पदाधिकारियों ने व्यापारियों से मिलकर आधे दिन बंद रखने का आग्रह किया है।
0 टिप्पणियाँ